SwadeshSwadesh

जियो ने किया मानसून ऑफर लांच

Update: 2018-07-21 09:26 GMT

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के मानसून हंगामा पेशकश के तहत 501 रुपए में पुराने फीचर फोन के बदले नया जियोफोन पाने की लालसा पाले उपभोक्ताओं को इसके लिए कुल 1,095 रुपए खर्च करने होंगे। कंपनी द्वारा घोषित नियम एवं शर्तों के अनुसार इस फोन के साथ उपभोक्ताओं को 594 रुपए का 6 माह का रिचार्ज भी कराना होगा। हालांकि फोन बदलने के एवज में उपभोक्ताओं द्वारा किया जाने वाला 501 रुपए का भुगतान 3 वर्ष के बाद वापस किया जाएगा। कंपनी ने एक नोट में कहा कि मानसून हंगामा पेशकश के तहत जियोफोन प्रभावी तौर पर 501 रुपए में उपलब्ध होगा।

हम आपको बता दें कि यह 501 रुपए 3 वर्ष बाद 100 प्रतिशत वापस किया जाने वाला है जिससे प्रभावी तौर पर जियोफोन पूरी तरह नि:शुल्क हो जाता है। हालांकि यह वापसी पहले ही शर्तों एवं नियमों के तहत ही होगी। इस पेशकश का लाभ वही उपभोक्ता उठा सकते हैं जो चालू हालत वाला पुराना फीचर फोन, बैटरी तथा चार्जर के साथ ले जाएंगे। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने महसूस किया कि कुछ ऐसे भी उपभोक्ता हैं जिन्हें कम डेटा की जरूरत है अत: उन्हें कम दरों वाला प्लान चाहिए। इसी कारण हम 99 रुपए में 28 दिनों के लिए नि:शुल्क वॉयस कॉल , प्रति दिन 0.5 जीबी डेटा तथा 300 एसएमएस दे रहे हैं। यह लोगों का खर्च करीब 50 प्रतिशत कम कर देगा। 

Similar News