itel P55 Plus: 15 हजार रूपये से कम बजट में मिलेगा ये स्मार्टफोन, बस जान लीजिए इसकी खास खूबियां
5G फोन की रेंज में itel P55 Plus स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। जहां पर 15 हजार रूपये से कम कीमत में इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।
itel P55 Plus: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नए और लेटेस्ट फोन सामने आते रहते हैं। इसमें ही 5G फोन की रेंज में itel P55 Plus स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। जहां पर 15 हजार रूपये से कम कीमत में आपको स्मार्टफोन में न केवल ज्यादा स्टोरेज बल्कि दमदार बैटरी, ज्यादा रैम और 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर जैसी खूबियां भी मिल रही हैं। भारत में इस फोन की कीमत भी बताई गई जो काफी कम हैं।
जानिए itel P55 Plus स्मार्टफोन में क्या- क्या मिलेगा
आपको बताते चलें कि इस स्मार्टफोन में आपको एक से बढ़कर एक खूबियां मिल रही हैं जो इस प्रकार हैं...
डिस्प्ले: आपको इस फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी।
कैमरा: इसके अलावा इस फोन के कैमरे की बात करें तो, पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल एआई डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं पर इस फोन में रियर ही नहीं फ्रंट में भी फ्लैश सपोर्ट मिलता है।
प्रोसेसर: फोन में आपको फास्ट प्रोसेसर दिया जा रहा है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस आईटेल स्मार्टफोन में यूनिसॉक टी606 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन के 8 जीबी रैम है लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी: हर किसी के लिए बैटरी का फुल होना और लंबे समय तक चले। इसमें 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में मिल रही हैं।
कनेक्टिविटी: इसके अलावा इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसे पावर बटन में इंटीग्रेट किया गया है।
जानिए कितनी है भारत में इसकी कीमत
आपको बताते चलें कि,भारत में इन स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी दी गई हैं। 8 जीबी/256 जीबी मॉडल 12 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है। इसके अलावा इस फोन के कलर की बात करें तो फोन को रॉयल ग्रीन रंग में खरीदा जा सकता है। इस फोन को आप ऑफर में भी खरीद सकते हैं। इसके लिए फोन खरीदते वक्त फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक का भी फायदा मिलेगा।
इन स्मार्टफोन को टक्कर देगा ये स्मार्टफोन
आपको बताते चलें कि, यह स्मार्टफोन कई फोन टक्कर दे सकता हैं। फोन Redmi 13 5G (कीमत 12499 रुपए), Realme P3x 5G (कीमत 12999 रुपए) और IQOO Z10X 5G (कीमत 13887 रुपए) जैसे स्मार्टफोन्स के नाम आते है।