Tech News: आईफोन यूजर्स के लिए आया कमाल का फीचर, अब बिना इंटरनेट लोकेशन हो जाएगी ऐसे शेयर
हाल ही में आईफोन यूजर्स के लिए एक नया फीचर आया है जिसके जरिए बिना इंटरनेट शेयर किए भी सही लोकेशन शेयर हो जाएगी।
Tech News: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए समय - समय पर टेक्नोलॉजी से जुड़ी अपडेट सामने आती रहती है। हाल ही में आईफोन यूजर्स के लिए एक नया फीचर आया है जिसके जरिए बिना इंटरनेट शेयर किए भी सही लोकेशन शेयर हो जाएगी। जानिए ऐसा कब और कैसे होगा इस लेख में...
iPhone यूजर्स के लिए आया फीचर
आपको बताते चलें कि, यह फीचर दरअसल आईफोन यूजर्स के लिए आया है। जिसमें आप बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किया किसी भी जगह की जानकारी आसानी से दे सकते हैं। इसके लिए आपको हम कुछ स्टेप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं...
1- सबसे पहले आपको आईफोन की सेटिंग अपडेट करना होगा। अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं। सर्च बार में जाएं प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए सर्च करें।यहां आपको लोकेशन सर्विसेस का ऑप्शन शो होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें. लोकेशन सर्विस के सामने का टॉगल इनेबल करें. इसके बाद कम्पास ऐप में कॉर्डिनेट शो हो जाएगा।
2- आपके iPhone में पहले से मौजूद एक ऐप Compass होता है जहां पर इसकी अपडेट में आपकी लोकेशन कॉर्डिनेट्स भी दिखाई देती हैं, जिन्हें आप किसी को भेज सकते हैं।
3- इसके लिए सबसे पहले Compass ऐप ओपन करें। कम्पास ऐप ओपन करने के बाद अपने फोन को हाथ में सीधा रखें ताकि सेंटर में क्रॉसहेयर (छोटा सा निशान) कम्पास के बीच में आ जाए।
3- इसके बाद देखेंगे कि जैसे ही क्रॉसहेयर सेंटर में हो, कम्पास स्क्रीन पर टैप करें। इससे आपकी लोकेशन फिक्स हो जाएगी।
4- अब स्क्रीन के नीचे जो लोकेशन कोड (कॉर्डिनेट्स) दिख रहे हैं, उन्हें लॉन्ग प्रेस करके कॉपी कर लें।
5- इसके अलावा आगे अब इन्हें किसी को iMessage के जरिए भेज दें। सामने वाला व्यक्ति इस कोड को Google Maps में डालकर आपकी सही लोकेशन देख सकता है।
Android यूजर्स को करना होगा इंतजार
आपको बताते चलें कि, यहां पर Android यूजर्स को बिना इंटरनेट शेयर किए इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। Android फोन्स में ऐसा कोई डिफॉल्ट कम्पास ऐप नहीं होता जो GPS कॉर्डिनेट्स बिना इंटरनेट के दिखा सके। इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप का ही आप इस्तेमाल कर सकते हैं।