Tech News: इस दिन आएगा Infinix Hot 60 5G अपग्रेड वर्जन, मिलेगा AI वाला डेडिकेटेड गेमिंग मोड

कंपनी द्वारा Infinix Hot 60 5G+ के नाम से नया अपग्रेड वर्जन कंपनी जुलाई में लॉन्च करने वाली है।

Update: 2025-07-07 15:22 GMT

Infinix Update: टेक्नोलॉजी की तमाम अपडेट सामने आती रहती है जहां पर यूजर्स को नई जानकारी मिलती है। हाल ही में Infinix कंपनी ने नए फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी दी है। जहां पर बताया जा रहा हैं कि, कंपनी द्वारा Infinix Hot 60 5G+ के नाम से नया अपग्रेड वर्जन कंपनी जुलाई में लॉन्च करने वाली है। 

11 जुलाई को लॉन्च होगा फोन

इस वर्जन में खास यह होगा कि, डिवाइस में खास कस्टमाइजेबल AI बटन देखने को मिलेगा। वहीं पर कंपनी ने डिवाइस के चिपसेट कलर ऑप्शन जैसी कुछ अन्य डिटेल्स का भी खुलासा किया है। बताया जा रहा हैं कि, Infinix अपना ये नया फोन भारत में 11 जुलाई को पेश करेगा। कंपनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है।

इस नए अपडेटेड वर्जन को फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रो पेज भी लाइव हो गया है जिससे पता चलता है कि यह फोन लॉन्च के बाद ई-कॉमर्स साइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस हैंडसेट शैडो ब्लू, स्लीक ब्लैक और टुंड्रा ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।

जानिए कौन से मिलेंगे फीचर 

आपको बताते चलें कि, यहां पर इस लॉन्च होने वाले फोन में कई सारे फीचर्स मिल रहे हैं। 

  • फोन में 12GB तक LPDDR5x RAM और 90fps गेमिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इतना ही नहीं इस डिवाइस में हाइपर इंजन 5.0 लाइट गेमिंग टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी जिसके साथ एक डेडिकेटेड XBoost AI गेम मोड मिलेगा।  
  • इसके अलावा फोन में कस्टमाइजेबल वन टैप AI बटन भी देखने को मिलेगा। साथ ही डिवाइस डबल-प्रेस और लॉन्ग-प्रेस फंक्शन भी ऑफर करेगा। बटन के जरिए आप 30 से ज्यादा ऐप्लिकेशन एक्सेस कर पाएंगे।
Tags:    

Similar News