SwadeshSwadesh

अगर आप जूम ऐप को डिलीट करना चाहते है तो पहले जानें जरूरी बातें

Update: 2020-04-20 05:30 GMT

नई दिल्ली। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम बीते कुछ समय में काफी पॉप्युलर हो गया है। पॉप्युलैरिटी के साथ यह ऐप सिक्यॉरिटी रीजन की वजह से भी काफी चर्चा में रहा। भारत में भी मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने इस गुरुवार को ज़ूम को एक विडियो प्लैटफॉर्म के तौर पर अनसेफ करार दिया। सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी भी इसका इस्तेमाल न करे। कई बड़ी कंपनियों ने भी इस ऐप के जरिए मीटिंग करने पर पाबंदी लगा दी है।

अकाउंट डिलीट करने से पहले कैंसल करें सब्सक्रिप्शन

अगर आपने जून पर पेड सर्विस सब्सक्राइब कर रखी हैं तो अकाउंट डिलीट करने से पहले सब्सक्रिप्शन कैंसल करना जरूरी है। ऐसा न करने पर अकाउंट डिलीट करने के बाद भी आपके अकाउंट से पेमेंट कटती रहेगी।

-वेब पोर्टल के जरिए जूम अकाउंट पर साइन इन करें

-अकाउंट मैनेजमेंट में बिलिंग ऑप्शन पर जाएं इसके बाद आपको करेंट प्लान ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें, इसके बाद कैंसल सब्सक्रिप्शन पर क्लिक करें।

-'कैंसल सब्सक्रिप्शन' पर क्लिक करके रिक्वेस्ट कन्फर्म करें।

-जिन ऑप्शन का इस्तेमाल आप नहीं करना चाहते हैं उन सभी पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

डिलीट करना चाहते हैं जूम अकाउंट तो जाने लें तरीका

जूम अकाउंट पर पेड सब्सक्रिप्शन कैंसल करने के बाद ही आपको अकाउंट डिलीट करना चाहिए। अकाउंट डिलीट करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें। जूम ऐप पर लगातार उठ रहे सवालों के बाद अगर अपना जूम अकाउंट डिलीट करना का मन बना लिया है तो यहां हम आपको इसके लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड दे रहें हैं जिससे आप अपना अकाउंट आसानी से डिलीट कर सकेंगे।

-वेब पोर्टल के जरिए zoom.us में जाकर अकाउंट लॉगिन करें।

-अपर राइट कॉर्नर में दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

-बॉटम में स्क्रॉल करें और 'साइन मी आउट फ्रॉम ऑल माई डिवाइसेज' पर क्लिक करें।

-इसके बाद स्टेप 1 और 2 को रिपीट करें।

-इसके बाद 'अकाउंट मैनेजमेंट' और 'अकाउंट प्रोफाइल' पर क्लिक करें।

-बॉटम में आपको 'टर्मिनेट अकाउंट' ऑप्शन नजर आएगा जिस पर 'Yes' ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद आप जूम के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको यह कंफर्मेशन मिल जाएगा कि आपका अकाउंट डिऐक्टिवेट कर दिया गया है। इसके बाद आप यह ऐप अपने फोन और दूसरी डिवाइस से डिलीट कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News