SwadeshSwadesh

Honor 8X जल्द भारत में होगा लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

Update: 2018-10-04 07:40 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। चीनी कंपनी हुवाई का सब-ब्रैंड हॉनर भारत में अपना एक और मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन का नाम हॉनर 8एक्स होने जा रहा है। इसकी लॉन्चिंग कंपनी 16 अक्टूबर को करेगी। बता दें कि कंपनी इस फोन को भारत में 16 अक्टूबर को पेश करने से पहले 9 अक्टूबर को मलेशिया, 10 अक्टूबर को रूस और 2 अक्टूबर को यूएई में लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि इस फोन की टक्कर शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो और रियल मी 2 प्रो फोन से होने जा रही है। इसके अलावा इस फोन की कीमत की बात करें तो यह तकरीबन 15 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।


हॉनर 8एक्स स्मार्टफोन में कंपनी HiSilicon Kirin 710 एसओसी प्रोसेसर देगी। बता दें कि हुआवी ने Nova 3i को Kirin 710 चिपसेट के साथ कुछ महीने पहले पेश किया था। इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिजॉल्यूशन 1080*2340 पिक्सल्स का होगा। वहीं, यह फोन 19:9 रेशियो में आएगा।फोन के कैमरे की बात करें तो यह 20 मेगापिक्सल का होगा। दो रियर कैमरे के साथ फोन आएगा। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होने जा रहा है। कंपनी का यह फोन ब्लैक, ब्लू, रेड ओर पिंक कलर में उपलब्ध होगा।

Similar News