SwadeshSwadesh

लांचिंग: भारत में Honor 8C की अमेजन पर होगी बिक्री

Update: 2018-11-26 14:23 GMT

स्मार्टफोन कंपनी हॉनर अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 29 नवंबर को पेश करेगा जिसका नाम हॉनर 8सी हो सकता है। Honor 7C के अपग्रेड को 29 नवंबर को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बीते महीने चीन में Honor 8C को उतारा था और अब इसे भारतीय बाजार में पेश करने के लिए तैयार है ।

कीमत के बारे में भी 29 नवंबर को ही बताया जाएगा। चीनी मार्केट में Honor 8C की कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11,800 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाता है। इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 1,399 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) है। हालांकि भारत में इस फोन की कीमत क्या होगी, उसकी जानकारी नहीं है।

हॉनर के इस फोन में 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलने वाला यह फोन 4 जीबी रैम के साथ आता है।

Similar News