SwadeshSwadesh

अब गूगल मैप अपने यूजर्स के लिए उपलब्ध करा सकता है डार्क मोड

Update: 2020-10-03 08:50 GMT

नई दिल्ली। ऐसा पता चला है कि गूगल मैप अपने यूजर्स के लिए डार्क मोड सुविधा उपलब्ध कराने वाला है। वैसे तो ये सुविधा ऐप में पहले से ही मौजूद थी, लेकिन ये सिर्फ उसी समय ऑन होती थी जब बाहर डार्क यानी अंधेरा होता था। ऐप में सिस्टम-वाइड मैप्स डार्क मोड मिसिंग था।

Gsmarena की एक रिपोर्ट के अनुसार एंड्रॉएड 11 इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स ने मैप्स में डार्क मोड स्पॉट किया है। बता दें कि ये ऐप उन लोगों के लिए ही उपलब्ध है जो ऐप का 10.51.1 वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ ऐप्स ऐसे हैं जिनमें डार्क मोड सपोर्ट को शुरू करना थोड़ा मुश्किल काम है।

गूगल ऐप्स भी ऐसे कुछ ऐप्स में ही शामिल था। ये बताया जाता है कि मैप्स में लोकेशन्स, स्ट्रीट्स और कई चीजों के रंग को बदलना काफी मुश्किल काम है। यही कारण है कि व्हाट्सऐप ने भी डार्क मोड को शुरू करने में कुछ समय लिया था। कुछ हफ्ते पहले आई 9to5Google की रिपोर्ट में कहा गया कि गूगल मैप्स में डार्क मोड फीचर का लाने के लिए टेस्टिंग कर रही है। लेकिन किसी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि सभी यूजर्स के लिए ये फीचर कब उपलब्ध होगा।

Similar News