Tech News: एक बार फिर गूगल के यूजर्स को लगा झटका, इन स्मार्टफोन में Chrome नहीं करेगा सपोर्ट

एक बार फिर गूगल ने यूजर्स के लिए Chrome सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है। न केवल गूगल बल्कि WhatsApp भी हर कुछ समय बाद पुराने स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट बंद कर देता है।

Update: 2025-06-25 18:01 GMT

Google Chrome: गूगल समय-समय पर अपने सर्विस को अपडेट करता रहता है जिससे यूजर्स को काम करने में सहूलियत रहे। एक बार फिर गूगल ने यूजर्स के लिए Chrome सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है। न केवल गूगल बल्कि WhatsApp भी हर कुछ समय बाद पुराने स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट बंद कर देता है। किन स्मार्टफोन के लिए गूगल chrome काम नहीं करेगा इसके बारे में जानकारी दी गई हैं।

अब इन स्मार्टफोन पर सपोर्ट नहीं करेगा गूगल chrome 

आपको बताते चलें कि, गूगल ने एक बार फिर पुराने स्मार्टफोन पर सपोर्ट को बंद किया है। यहां पर एंड्रॉयड 8 (ओरियो) और एंड्रॉयड 9 (पाई) पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट बंद किया जा रहा है. इन दोनों ही मॉडल्स पर काम करने वाले फोन के लिए कंपनी ने फाइनल Chrome Version 138 को रिलीज किया है। टेक्नोलॉजी में बताया गया है कि, जब कंपनी पुराने फोन्स के लिए सपोर्ट बंद कर देती है तो इसका मतलब ये होता है कि आप रिस्क में हैं, क्योंकि आपको सिक्योरिटी पैच वाला अपडेट नहीं मिलता है. पुराने फोन्स के लिए सपोर्ट इसलिए बंद किया जाता है।

किस दिन से स्मार्टफोन का सपोर्ट मिलना होगा बंद

आपको बताते चलें कि, गूगल chrome अपनी अपडेट देता रहता हैं। कंपनी के अनुसार, 5 अगस्त 2025 के बाद इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स पर आप लोग गूगल क्रोम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा आपको Chrome 139 और सिक्योरिटी अपडेट्स चाहिए तो इसके लिए आपको एंड्रॉयड 10 या फिर इससे ऊपर के मॉडल पर काम करने वाला फोन खरीदना होगा।

Tags:    

Similar News