Smartphone Update: क्या आपके फोन का स्टोरेज बार-बार हो जाता है फुल, तो इन टिप्स से क्लियर

जब फोन की स्टोरेज फुल हो जाती है और फिर फोन स्लो चलने लगता है या कुछ नया डाउनलोड करना भी मुश्किल हो जाता है।

Update: 2025-06-25 14:57 GMT

Tech News: आजकल फोन के अंदर कई सारे फीचर्स और सॉफ्टवेयर अपडेट किए जाते हैं जिसमें फोटो वीडियो को मिलकर कई सारा स्टोरेज शरीर में जमा हो जाता है। इस सबसे ज्यादा स्टोरेज की वजह से मोबाइल में कई तरह की समस्या आ जाती है जिसमें हैंग हो जाता है।जब फोन की स्टोरेज फुल हो जाती है और फिर फोन स्लो चलने लगता है या कुछ नया डाउनलोड करना भी मुश्किल हो जाता है।

अगर आप भी इस परेशानी से बार-बार जूझ रहे हैं, तो ये आसान टिप्स अपनाकर आप स्मार्टफोन को सही रख सकते हैं।

इन खास टिप्स का रखें ध्यान

आपको बताते चलें कि, आप स्मार्टफोन के स्टोरेज को खत्म करना चाहते हैं तो इन टिप्स का ख्याल रखें 

1- हम कई बार ऐसे ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं जो एक बार इस्तेमाल करने के बाद कभी नहीं खुलते. उन ऐप्स की जरूरत खत्म हो जाती है. पुराने गेम्स, खरीदारी वाले ऐप्स या ट्रायल वाले ऐप्स को हटा सकते हैं। आप इनकी स्टोरेज क्षमता को देख सकते हैं।

2- यहां पर स्मार्टफोन का क्लीयर करने के लिए Settings में जाएं और Storage के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर आपको Cached data का ऑप्शन शो होगा, इसमें Clear cache पर क्लिक कर के सब कैशे क्लीयर कर दें।

3- बैकग्राउंड रनिंग ऐप्स को बंद करें. कई बार कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में ऑन रहते हैं जिससे बैटरी पर असर पड़ता रहता है।

4- Google Photos जैसे ऐप से फोटो/वीडियो बैकअप करें और फिर फोन से डिलीट कर सकते है।

5- इसके अलावा हफ्ते में एक बार फोन को बंद कर के दोबारा ऑन करें. इसके लिए Settings में जाकर Storage management या Smart cleaning जैसे फीचर ऑन रखें।

Tags:    

Similar News