SwadeshSwadesh

अब फेसबुक और इंस्टाग्राम में मिलेगा डू नॉट डिस्टर्ब फीचर

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर डीएनडी फीचर लेकर आने वाली है।

Update: 2018-07-03 15:37 GMT

जब आप फोन कॉल से आप परेशान होते हैं, तो अपने नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब (डीएनडी) सेवा एक्टिवेट करा लेते हैं। अब इसकी जरूरत सोशल मीडिया कंपनियों को भी समझ में आने लगी है, इसलिए सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर डीएनडी फीचर लेकर आने वाली है। यह सुबिधा यूजर के नोटिफिकेशन को नियंत्रित करेगा। सबसे पहले यह फीचर इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर देखने को मिला था। टेक जगत के मुताबिक यह फीचर फेसबुक एप में भी दिखाई दिया है जिसे एक निर्धारित समय के लिए एक्टिवेट किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी अभी इस फीचर का परीक्षण कर रही हैं। गौर करने वाली बात यह है कि कुछ चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में इस फीचर को देती है जबकि एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम जल्द ही इस फीचर को लॉन्च कर सकती हैं।

 इसमें पहले से ही है "स्नूज फीचर"

 कुछ महीने पहले ही फेसबुक ने अपने यूजर को स्नूज फीचर दिया था। इसकी मदद से यूजर किसी को ब्लॉक किए बगैर उसकी पोस्ट कुछ दिनों अपनी वॉल से हाइड कर सकते थे। इसे ही स्नूज फीचर नाम दिया गया था। स्नूज फीचर मात्र 30 दिन तक वैध रहता है जबकि आगे बढ़ाने के लिए आपको दोबारा स्नूज करना होगा। 

Similar News