WhatsApp New Update: अब व्हाट्सऐप पर कॉल रिकॉर्डिंग करना हुआ आसान, इन टिप्स के जरिए ऐसे करें इस्तेमाल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लोग चैटिंग और कॉलिंग के लिए भी खूब इस्तेमाल करते हैं।
Whatsapp Update: व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए तमाम अपडेट और नए फीचर्स सामने आते रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लोग चैटिंग और कॉलिंग के लिए भी खूब इस्तेमाल करते हैं। जहां पर दोस्त से बात करनी हो या ऑफिस का मीटिंग कॉल होती है। कई बार कॉलिंग को रिकॉर्ड कर पाना आसान नहीं होता है। आज हम आपको कॉल रिकॉर्डिंग करने के खास टिप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने की जानिए टिप्स
आपको बताते चलें कि, व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आज हम आपको कुछ टिप्स की जानकारी दे रहे हैं...
- व्हाट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए आपको कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद लेनी होगी।
- इसके लिए आप Cube ACR और Salestrail की मदद ले सकते हैं।
- इन ऐप्स को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप्स व्हाट्सऐप कॉल को ऑटोमैटिक रिकॉर्ड कर लेते हैं।
- बस ऐप को इंस्टॉल करें, परमिशन दें और फिर कॉल शुरू करें रिकॉर्डिंग अपने आप शुरू हो जाएगी।
मोबाइल के इस फीचर को करें इस्तेमाल
आपको बताते चलें कि, मोबाइल पर मौजूद स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉल करने से पहले फोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन करनी होगी। आपकी पूरी बातचीत रिकॉर्ड होगी, लेकिन ध्यान दें कि ये वीडियो फॉर्मेट में सेव होगा। आप भी व्हाट्सऐप कॉल को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इन बातों का रखें ख्याल
आपको बताते चलें, स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान आपको कई बातों का ख्याल रखना जरूरी है ।
- कुछ फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ ऑडियो रिकॉर्ड नहीं होता. पहले टेस्ट कर लें और स्क्रीन रिकॉर्डिंग में वॉइस रिकॉर्ड का ऑप्शन भी इनेबल कर दें।
- इसके अलावा इन बातों का ख्याल रखना चाहिए कि, आप उन्हें सभी जरूरी परमिशन दें।
- किसी की कॉल रिकॉर्ड करने से पहले उसकी जानकारी लेना सही होता है, ताकि कोई कानूनी परेशानी न हो।