SwadeshSwadesh

बीएसएनएल जारी करेगी 5जी सेवाएं

Update: 2018-07-18 05:20 GMT

नई दिल्ली। देश में जल्द ही 4जी सेवाओं के बाद अब 5जी सेवा शुरू होने वाली है। इसके लिए कई टेलीकॉम कंपनियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि अगले दो साल में देश में 5जी सेवाओं का लाभ मिलने लगेगा। वहीं बीएसएनएल भी इसके लिए माइंड सेट कर रही है। सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को उम्मीद है कि दुनिया में 5जी सेवाएं शुरू होने के साथ ही वह भी देश में इनकी शुरुआत कर देगी। बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह बात कही। हालांकि , दुनिया भर में लोग जून 2020 तक 5 जी सेवा शुरू होने की बात कर रहे हैं लेकिन, उम्मीद है कि हम 2019 में 5 जी सेवा शुरू होते हुए देख सकें। उन्होंने कहा कि 4 जी प्रौद्योगिकी शुरू करने में हम पीछे रह गए ... बीएसएनएल देशभर में 5 जी शुरू करने में पिछडऩा नहीं चाहता है।

जैन ने कहा कि जहां तक 5 जी का सवाल है बीएसएनएल इस मामले में अग्रणी भूमिका में है और उन्होंने जोर देते हुए कहा, हमने जमीनी स्तर पर परीक्षण किया है तथा अपने सिस्टम को 5 जी के अनुरूप बना रहे हैं।

Similar News