SwadeshSwadesh

बीएसएनएल दे रही है रोज 3जीबी डेटा ऑफर, जानें प्लान

Update: 2019-12-15 07:01 GMT

नई दिल्ली। जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपने नए टैरिफ प्लान्स से यूजर्स को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने पुराने प्लान्स से ही इन प्राइवेट कंपनियों को टक्कर दे रही है। टैरिफ बढ़ने के बाद प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लिमिटेड बेनिफिट्स दे रही हैं, लेकिन बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में अब भी कई अनलिमिटेड बेनिफिट वाले प्लान्स मौजूद है। इन प्लान्स की शुरुआत 108 रुपये से होती है और सबसे महंगा प्लान 1,999 रुपये का आता है। बीएसएनएल की एक और खास बात है कि इसके 1,699 रुपये के ऐनुअल प्लान में अब रोज 3जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह ऑफर 31 दिसंबर तक वैलिड है।

कंपनी 1,699 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की करें तो इसमें यूजर्स को कुल 1095जीबी डेटा दिया जा रहा है। 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को 250 मिनट की कैपिंग के साथ डेली अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस के साथ दो महीने के लिए पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन बेनिफिट भी मिलता है।

प्लान में यूजर्स को रोज 3जीबी डेटा मिलता है। इस हिसाब से 365 दिन में यह कुल 1095जीबी हो जाता है। शुरुआत में यह प्लान डेली 2जीबी डेटा के साथ आता था, लेकिन नए ऑफर के तहत कंपनी इसमें 1जीबी एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। 30 नवंबर 2019 तक इसी प्लान में यूजर्स को रोज 3.5जीबी डेटा ऑफर किया जाता था।

Tags:    

Similar News