SwadeshSwadesh

भारत में 3G सर्विस को बंद करने वाली बनी सबसे पहली कम्पनी एयरटेल

Update: 2019-06-28 15:15 GMT

नई दिल्ली। भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल 3G सर्विस को बंद करने की तैयारी में है। एयरटेल ने ऐलान कर दिया है कि कोलकाता में कंपनी 3G नेटवर्क को बंद करने जा रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि कंपनी अब 4G पर पूरा ध्यान रखना चाहती है। अब कम्पनी धीरे-धीरे शायद दूसरी जगहों से भी 3G बंद कर दें।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शहर में हाई स्पीड 4G ब्रॉडबैंड मिलना प्रारंभ हो जाएगाा। कंपनी ने 3G के लिए यूज किए जा रहे 900 MHz बैंड स्पेक्ट्रम को रिफ्रेम करके अपने 4G नेटवर्क को बेहतर कर रही है। भारती एयरटेल के मुख्य टेक्नॉलजी ऑफिसर ने बताया कि हम भारत में अपने सभी 3G स्पेक्ट्रम को रिफ्रेम करने की योजना पर काम कर रहे हैं और इसे चरणबद्ध तरीके से 4G बदल देंगे।

एयरटेल कोलकाता में भले ही 3G सर्विस बंद कर दी है। लेकिन कंपनी 2G सर्विस जारी रखेगी। क्योंकि फीचर फोन यूजर्स के पास 4G यूज करने का ऑप्शन ही नहीं है, इसलिए कंपनी उन उपभोक्ताओं के लिए 2G जारी रखना चाह रही है। कंपनी ने 3G उपभोक्ताओं को अपने हैंडसेट और सिम को अपग्रेड करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ताकि 4G सर्विस का फायदा उठा सकें।

Similar News