SwadeshSwadesh

एयरटेल ने दो डेटा ऐड-ऑन पैक किये लॉन्च

Update: 2020-01-17 05:41 GMT

नई दिल्ली। एयरटेल पोस्टपेड प्लान्स में यूजर्स को महीने भर के लिए पर्याप्त डेटा मिलता है। कंपनी पोस्टपेड प्लान्स के साथ 500 जीबी तक डेटा कैरी फॉरवर्ड (पिछले महीने का बचा डेटा अगले महीने में शामिल) करने की भी सुविधा देती है। मगर कई ऐसे यूजर हैं, जिनके लिए इतना डेटा भी कम पड़ जाता है। ऐसे यूजर्स के लिए कंपनी डेटा ऐड-ऑन पैक ऑफर करती है, जिनसे आप मंथली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट यूज कर सकते हैं।

पहले एयरटेल के पोस्टपेड प्लान के बारे में जान लेते हैं। एयरटेल चार पोस्टपेड प्लान ऑफर करता है, जिनमें 499 रुपये, 749 रुपये, 999 रुपये और 1,599 रुपये के प्लान शामिल हैं। कुछ सर्किल में 349 रुपये और 399 रुपये के एंट्री लेवल पोस्टपेड प्लान भी उपलब्ध हैं। 499 रुपये वाले सबसे सस्ते प्लान में 75 GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग मिलती है। साथ ही डेटा कैरी फॉरवर्ड (पिछले महीने का बचा डेटा अगले महीने में जुड़ जाना) की सुविधा भी है।

पोस्टपेड यूजर्स के लिए एयरटेल दो डेटा ऐड-ऑन पैक ऑफर करता है, जो 100 रुपये और 200 रुपये के हैं। 100 रुपये के प्लान में 15 GB और 200 रुपये के प्लान में 35 GB डेटा मिलता है। इन डेटा को पोस्टपेड प्लान की मंथली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूज कर सकते हैं। मगर ऐड ऑन पैक में मिलने वाले डेटा को सिर्फ मौजूदा बिल साइकल में ही यूज किया जा सकता है, यानी एक महीने का बिल जेनरेट होने के बाद अगले महीने इसे यूज नहीं कर पाएंगे।

दरअसल, एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स को 500 जीबी तक डेटा कैरी फॉरवर्ड करने का ऑप्शन देता है, यानी अगर आप मंथली डेटा लिमिट को खत्म नहीं कर पाते तो उसे अगले महीने यूज कर सकते हैं। मगर ऐड-ऑन पैक के साथ मिलने वाले डेटा को कैरी फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता। इसका मतबल अगर आपके ऐड-ऑन पैक में 10 जीबी डेटा बचा है, तो वह बिल मौजूदा बिलिंग साइकल खत्म होने पर लैप्स हो जाएगा।

डेटा ऐड-ऑन पैक की कीमत ग्राहक के मंथली रेंटल में अपने आप जुड़ जाएगी। इसको ऐसे समझें कि अगर आपका पोस्टपेड प्लान 499 रुपये का है और आपने 100 रुपये वाला ऐड-ऑन पैक सिलेक्ट किया है, तो आपका अगला मंथली रेंटल 499 रुपये+100 रुपये (टैक्स छोड़कर) होगा। आप अपने पसंद के डेटा ऐड-ऑन पैक को एयरटेल थैंक्स ऐप से ऐक्टिवेट कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News