Airtel Safety Tool: कंपनी ने ग्राहकों के लिए किया शुरू नया फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम, नहीं रहेगा ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा

कंपनी का ये नया सिस्टम आप लोगों को स्पैम और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने में मदद करेगा।

Update: 2025-05-17 15:48 GMT

Airtel Safety Tool: एयरटेल कंपनी अपने यूजर्स को समय - समय पर नई सुविधाएं देती रहती है। इस प्रकिया में ही कंपनी ने यूजर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नया फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम शुरू कर दिया है। कंपनी का ये नया सिस्टम आप लोगों को स्पैम और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने में मदद करेगा। लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आते जा रहे हैं।

जानिए कैसे काम करता हैं ये सिस्टम

आपको बताते चले कि, एयरटेल कंपनी का यह नया सिस्टम एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। इस नए टूल में लोगों की ओटीटी ऐप्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे ब्राउजर, ईमेल व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एसएमएस पर किसी भी तरह की खतरनाक वेबसाइट को डिटेक्ट कर उसे रियल टाइम में ब्लॉक करने की सुविधा मिलती हैं। एयरटेल का ये नया सिस्टम एआई बेस्ड मल्टी लेयर इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म पर तैयार हुआ है, ये सिस्टम डोमेन फिल्टरिंग का काम करेगा।

जल्द लागू होगी सर्विस

आपको बताते चलें कि, वेबसाइट को खोलने का प्रयास करने के दौरान एयरटेल एडवांस्ड सिक्योरिटी सिस्टम ने मैलिशियस यानी खतरनाक फ्लैग किया हुआ है तो वेबसाइट ओपन ही नहीं होगी और यूजर्स एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। इस नए पेज पर एयरटेल की तरफ से यूजर्स को साइट ब्लॉक किए जाने का कारण बताया जाएगा। बताया जाता हैं कि, ये सर्विस हरियाणा सर्किल में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है, लेकिन जल्द इस सर्विस को देशभर में लागू किया जा सकता है।

बताया जा रहा हैं कि, ऑनलाइन फ्रॉड अब न केवल फर्जी कॉल और ओटीपी तक सीमित है बल्कि अब लोग मैलिशियस यानी खतरनाक वायरस, मैलवेयर के जरिए भी शिकार हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News