SwadeshSwadesh

2 स्क्रीन वाला फोल्डेबल मोटोरोला रेजर लॉन्च, जानें दाम और स्पेसिफिकेशन्स

Update: 2020-03-16 09:10 GMT

नई दिल्ली। मोटोरोला ने सोमवार को भारत में अपने आइकॉनिक मोटो रेज़र हैंडसेट का मॉडर्न वेरियंट लॉन्च कर दिया। एक ऑनलाइन इवेंट में Motorola Razr 2019 को पेश किया गया। मोटोरोला के इस फोल्डेबल फोन की टक्कर पहले से बाजार में सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप से होगी। भारत में सैमसंग का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले महीने ही लॉन्च हुआ है।

भारत में नए मोटोरोला रेज़र को 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन की प्री-बुकिंग सोमवार से शुरू हो गई है और इसकी बिक्री 2 अप्रैल से होगी। फोन को फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से प्री-बुक किया जा सकता है। आपको बता दें कि अमेरिका में इस स्मार्टफोन को 1,500 डॉलर (करीब 1,11,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था।

मोटोरोला ने हैंडसेट के लिए फ्लिपकार्ट, सिटी बैंक और जियो के साथ साझेदारी की है। मोटोरोला के इस फोन को सिटीबैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 10,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 24 महीने के लिए 'नो कॉस्ट ईएमआई' ऑफर भी है।

जियो का 4,999 रुपये का रिचार्ज कराने पर डबल डेटा ऐंड डबल वैलिडिटी ऑफर मिलेगा। यानी कुल 1.4 टीबी डेटा और 2 साल की वैधता का फायदा यूजर्स उठा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी 1 साल के लिए डिस्काउंटेड कीमत पर मोटोकेयर ऐक्सिडेंट डैमेज प्रोटेक्शन प्लान भी ऑफर कर रही है। फोन खरीदने के 30 दिन के अंदर यह प्लान खरीदा जा सकता है।

मोटोरोला रेज़र 2019 में 6.2 इंच फ्लेक्सिबल ओलेड एचडी+ (876x2142 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। डिस्प्ले पैनल को पूरी तरह फोल्ड कर आधा किया जा सकता है। इस फोन में एक सेकंडरी 2.7 इंच ओलेड क्विक व्यू स्क्रीन भी है जिसका रेजॉलूशन (600x800 पिक्सल) है। इस स्क्रीन का इस्तेमाल सेल्फी लेने, नोटिफिकेशन देखने और म्यूजिक कंट्रोल और गूगल असिस्टेंट के लिए किया जा सकता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है।

बात करें कैमरे की तो मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। कैमरा नाइट विजन मोड के साथ आता है और कंपनी का कहना है कि अंधेरे में भी इस मोड के साथ ब्राइट फोटो ली जा सकती है। कैमरे में ऑटो सीन डिटेक्शन, पोर्ट्रेट लाइटिंग भी है। फोन के फोल्ड हो जाने पर इस कैमरे को सेल्फी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, हैंडसेट में मुख्य डिस्प्ले नॉच के ऊपर एक 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है।

स्टोरेज की बात करें तो मोटोरोला रेज़र (2019) में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला रेज़र 2019 में 4जी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 2510mAh बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी पूरे एक दिन तक चलेगी।

मोटोरोला रेज़र का डाइमेंशन अनफोल्ड रहने पर 72x172x6.9 मिलीमीटर और फोल्ड होने पर 72x94x14 मिलीमीटर रहता है। बात करें वजन की तो यह 205 ग्राम का है।

Tags:    

Similar News