UP News: गोशाईगंज, गौरीगंज और ऊंचाहार के सपा विधायक पार्टी से निष्कासित, राज्यसभा चुनाव में किया था क्रॉस वोट

Update: 2025-06-23 05:42 GMT

बागी विधायकों पर समाजवादी पार्टी का सख्त एक्शन, पार्टी से निकाला

उत्तरप्रदेश। सपा ने अपने तीन बागी विधायकों को पार्टी से निकाल दिया है। पिछले वर्ष राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोट करके बीजेपी प्रत्याशी को जिताया था। काफी वक्त बीतने के बाद आज समाजवादी पार्टी ने तीनों को पार्टी से निकाल दिया है।

पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, "समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है।"

"इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गयी ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूर्ण हुई, शेष की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियाँ सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी। जहां रहें, विश्वसनीय रहें।"

सपा ने इन तीन विधायकों को पार्टी से निकाला :

विधायक गोशाईगंज अभय सिंह

विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह

विधायक ऊंचाहार मनोज कुमार पाण्डेय




 


Tags:    

Similar News