SwadeshSwadesh

अमृतसर में एसआई की कार को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम, पुलिस ने शुरू की जांच

Update: 2022-08-16 12:03 GMT

अमृतसर। अमृतसर में दो मोटरसाइकिल सवारों ने मंगलवार सुबह पंजाब पुलिस के एक एसआई को बम से उड़ाने का प्रयास किया। संबंधित एसआई पंजाब में आतंकवाद के दौरान काफी सक्रिय रहा है और जून माह के दौरान उसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में एक वीडियो भी सामने आई है। 

पंजाब पुलिस के एसआई दिलबाग सिंह अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में रहते हैं। वह आतंकवाद के समय में काफी सक्रिय थे। दिलबाग सिंह को बीती पांच जून को जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बावजूद वह सामान्य की भांति कामों में व्यस्त रहे। 

मंगलवार सुबह दिलबाग सिंह के घर कार धोने वाला लड़का आया। वह जब कार धोने लगा तो उसने गाड़ी के टायर के पास कुछ संदिग्ध वस्तु देखकर दिलबाग सिंह को सूचित किया। दिलबाग सिंह ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो दो मोटरसाइकिल सवार युवक यहां आए और गाड़ी के नीचे बमनुमा वस्तु रखकर फरार हो गए। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि गाड़ी के नीचे डेटोनेटर फिट किया गया था। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News