SwadeshSwadesh

तमिलनाडु में अराजकतत्वों ने तोड़ी पेरियार की प्रतिमा, मामला दर्ज

Update: 2019-04-08 04:00 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु में समाज सुधारक एवं द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई वी रामासामी 'पेरियार' की मूर्ति सोमवार की सुबह क्षतिग्रस्त मिली है। यह घटना पुदुक्कोट्टई जिले में अरनथांगी के पास की है। पुलिस ने अराजकतत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले 12 मार्च 2018 को पेरियार की एक मूर्ति पुडुकोट्टाई जिले में क्षतिग्रस्त मिली थी। उस समय कहा गया था कि मूर्ति के साथ छेड़छाड़ अज्ञात लोगों ने की थी। छह मार्च को तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में भी पेरियार की प्रतिमा को कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर देने की घटना सामने आई थी। उस दौरान पुलिस ने दावा किया था कि दो व्‍यक्तियों ने नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया था।

सोमवार को जो ताजा मामला प्रकाश में आया है, वह प्रतिमा वर्ष 1998 में अरनथांगी के सरकारी अस्पताल के पास स्थापित की गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Similar News