SwadeshSwadesh

पिंक सिटी बना भारतीय पर्यटकों का पसंदीदा शहर

Update: 2019-12-24 06:32 GMT

जयपुर । गुलाबी नगरी फिर देशी टूरिस्टों की पसंदीदा जगह बना है। जी हां विश्व में अपने हैरिटेज के लिए मशहूर गुलाबी नगर वर्ष 2019 में घूमने की पसंदीदा जगह बना है। बुकिंग. कॉम के मुताबिक हैदराबाद भी भारतीयों के लिए घूमने की सबसे पसंदीदा जगह रही है। इसके बाद पुणे, जयपुर, कोच्चि, आगरा, दिल्ली, मुंबई, मैसूर रहे ।

इसके अलावा बैंकॉक, सिंगापुर, लंदन और कुआलालंपुर भी भारतीयों के पसंदीदा टूरिस्ट देश बने है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुबई भारतीयों की पसंदीदा जगहों में टॉप पर रही है।

आपको बता दे कि गुलाबी नगर में आमेर, सिटी पैलेस, जंतरमंतर , हवामहल, परकोटा, जयगढ़, नाहरगढ़, अल्बर्ट हॉल देखने के लिए हजारों की संख्या में प्रतिमाह देशी-विदेशी टूरिस्ट आते है। यहां के टूरिस्टों को लाने में राजस्थान पर्यटन विभाग की आकर्षक विज्ञापन शैली भी काफी प्रभावशाली रहती है। पधारो म्हारे देश के स्लोगन से राजस्थान के पर्यटन का प्रचार-प्रचार किया जाता है।

Tags:    

Similar News