नितिन गडकरी का बयान- इस बार चुनाव में बैनर-पोस्टर नहीं लगवाऊंगा, वोट देना हो दो, नहीं तो...

नितिन गडकरी वर्तमान में महाराष्ट्र के नागपुर से लोकसभा सांसद है। उन्होंने साल ने 2014 और 2019 में यहां से जीत हासिल की।

Update: 2023-09-30 09:31 GMT

नईदिल्ली। देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज बड़ा बयान दिया है।  उन्होंने कहा कि इस बार ना वे किसी को चाय पिलाएंगे-ना पानी पिलाएंगे। नाही कोई पोस्टर या बैनर लगवाएंगे।  उन्होंने कहा कि मैं लोगों की ईमानदारी से सेवा करूंगा. लेकिन, मैं ना खाऊंगा और ना किसी को खाने दूंगा।  

नितिन गडकरी ने  महाराष्ट्र के वाशिम जिले में सीमेंट कांक्रीट से बनी सड़क का उद्घाटन करने के दौरान के ये बातें कही। उन्होंने कार्यकम को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने इस लोकसभा चुनाव में सोच लिया है कि बैनर-पोस्टर नही लगाएंगे। चाय-पानी भी नहीं करवाएंगे। वोट देना है तो दो... नहीं तो मत दो।  उन्होंने आगे कहा कि मैं चुनावों में रिश्वत नहीं लेता हूं और न किसी को भी ऐसा करने की अनुमति दूंगा। लेकिन, मुझे विश्वास है कि मैं ईमानदारी से आप सभी की सेवा कर सकूंगा।

नागपुर से सांसद - 

बता दें कि नितिन गडकरी वर्तमान में महाराष्ट्र के नागपुर से लोकसभा सांसद है। उन्होंने साल ने 2014 और 2019 में यहां से जीत हासिल की।  इससे पहले तक यहां कांग्रेस को ही जीत मिलती रही है। नितिन गडकरी की गिनती मोदी कैबिनेट के वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों में होती है।  वे साल 2009 से 2013 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं। 



Tags:    

Similar News