SwadeshSwadesh

नक्सलियों ने खदान पर किया हमला, चार वाहन फूंके

Update: 2021-07-03 11:52 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज शनिवार को नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया।  उन्होंने एक लौह अयस्क खदान स्थल पर हमला किया और वहां सड़क निर्माण कार्य में लगे कम से कम चार वाहनों को आग लगा दी।एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि घटना के बाद साइट पर काम कर रहे दो कर्मचारी कथित तौर पर लापता हो गए।

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहित गर्ग ने बताया कि घटना छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के आमदई लौह अयस्क खदान क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे कम से कम चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया और दो संचालकों के लापता होने की खबर है। उन्होंने कहा की जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आवंटित खदान में अभी खदान शुरू होना बाकी है।  फिलहाल यहां प्री-माइनिंग ग्राउंड का काम चल रहा है।उन्होंने कहा की घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और उनके और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

Tags:    

Similar News