SwadeshSwadesh

ओडिशा : पहले चरण में लोकसभा की चार और विधानसभा की 28 सीटों के लिए हो रही वोटिंग

Update: 2019-04-11 06:11 GMT

भुवनेश्वर। राज्य में लोकसभा की चार कलाहांडी, ब्रह्मपुर, नवरंगपुर व कोरापुट और विधानसभा की 28 सीटों के लिए वोटिंग शुरू है। गुरुवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। माओवाद प्रभावित मतदान केंद्रों में सुरक्षा के कडे प्रबंध किये गये हैं। माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदान चार बजे खत्म हो जाएगा। पहले चरण में 7233 मतदान केन्द्रों में वोटिंग हो रही है।

28 विधानसभा सीटों में 20 पर शाम चार बजे मतदान थम जाएगा। बाकी आठ विधानसभा सीटों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा। इन सीटों के लिए बनाये गये 7233 मतदान केन्द्रों में से 2375 संवेदनशील हैं।

चार लोकसभा सीटों पर 26 और 28 विधानसभा सीटों के लिए 191उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पिछली बार लोकसभा की चारों सीटें बीजू जनता दल ने जीती थीं। विधानसभा चुनाव में भी बीजू जनता दल ने 20 सीटों पर कब्जा किया था।  

Similar News