SwadeshSwadesh

हरियाणा में सितंबर में होंगे पंचायत समिति के चुनाव, आयोग ने दी जानकारी

Update: 2022-07-23 12:01 GMT

रेवाड़ी। हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने ऐलान किया है कि जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव इस साल 30 सितंबर से पहले कराए जाएंगे। यह ऐलान धनपत सिंह ने हरियाणा के रेवाड़ी जिले में शनिवार को किया। 

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण और कोर्ट केस की वजह से पिछले डेढ़ साल से जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव नहीं हो पाए, लेकिन अब 30 सितंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी। रेवाड़ी पहुंचे हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा प्रदेश में एक ही चरण में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव कराए जाएंगे। 

इसके तहत पहले दिन जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव होंगे। इसके बाद एक दिन छोड़कर सरपंच व पंचों के चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि पहले वाले ड्रा से चुनाव होंगे। इसके तहत ड्रा में बीसी ए के लिए जो सीट आरक्षित हुई थी, उन्हें जनरल सीटों में तब्दील कर दिया जाएगा। ब्लॉक समिति अध्यक्ष व जिला प्रमुख के चुनाव सीधे नहीं होंगे। पूर्व की भांति चुने हुए सदस्य ही जिला प्रमुख व पंचायत समिति अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

Tags:    

Similar News