SwadeshSwadesh

भारत-पाक सीमा से 15 करोड़ की हेरोइन समेत पांच लोग गिरफ्तार

Update: 2020-08-23 06:54 GMT

चंडीगढ़। भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ द्वारा बीते 24 घंटे से चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान रविवार सुबह पांच संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 करोड़ की हैरोइन पकड़ी गई है। पकड़े गए नशा तस्कर भारत के ही हैं।

बीएसएफ ने शनिवार सुबह खेमकरण सेक्टर में एक बड़े ऑपेरशन को अंजाम देते हुए पांच पाक आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों के कब्जे से पाकिस्तानी करंसी, भारी मात्रा में हेरोइन व हथियार बरामद किए गए थे। पांच आतंकियों को मौत के घाट उतारने के बाद बीएसएफ ने समूचे सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया। जिसके चलते रविवार की सुबह सीमावर्ती गांव तारा सिंह के व आसपास के इलाके से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार करके तीन किलो हैरोइन बरामद की है। बरामद की गई हेरोइन की कीमत 15 करोड़ है। बीएसएफ को आशंका है कि जिन व्यक्तियों से हेरोइन बरामद की गई है उनके तार शनिवार को मारे गए पाक नागरिकों से जुड़े हुए हैं। बहरहाल बीएसएफ ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News