SwadeshSwadesh

ED ने शिवसेना सांसद भावना गवली को भेजा समन, 20 अक्टूबर को बुलाया, ये है मामला

Update: 2021-10-18 10:00 GMT

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद भावना गवली को सोमवार को दूसरी बार समन भेजकर 20 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी की टीम वासिम जिले में भावना गवली के 5 संस्थानों में हुई आर्थिक अनियमितता की मनी लॉन्ड्रिंग ऐंगल से जांच कर रही है।

महाराष्ट्र के यवतमाल-वाशिम लोकसभा क्षेत्र की सांसद गवली को ईडी ने इसके पहले समन जारी कर 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए कार्यालय में उपस्थित रहने के लिए कहा था। 48 वर्षीय गवली ने उस समय ईडी को पत्र लिखकर 15 दिन की मोहलत मांगी थी। इसी वजह से ईडी की ओर से 15 दिन बाद सांसद गवली को फिर से समन जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि भावना गवली के वासिम स्थित बालाजी पार्टिकल बोर्ड में आर्थिक अनियमितता होने की शिकायत पूर्व सांसद डॉ. किरीट सोमैया ने ईडी से की थी। इसी शिकायत के आधार पर ईडी ने 30 अगस्त को वासिम में भावना गवली के 5 संस्थानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद ईडी ने भावना गवली के सहायक को गिरफ्तार किया था। इसी संदर्भ में ईडी भावना गवली से पूछताछ करना चाहती है।

Tags:    

Similar News