SwadeshSwadesh

उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किये गए

Update: 2019-11-12 08:54 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ सहित चार जिलों के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गए। मंगलवार सुबह 7:30 बजे पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, डीडीहाट सहित विभिन्न हिस्सों में लोगों ने भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया।

राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार पिथौरागढ़ ​के मुंसियारी, पांगल, थल, नाचनी असकोट व धारचूला के साथ-साथ अल्मोड़ा जिले के तहसील भिकियासैण, जनपद चंपावत के बाराकोट व खेतीखान लोहाघाट तथा बागेश्वर (पिथौरागढ़ -बागेश्वर) के बॉर्डर के समीप में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप की गहराई धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप का अभिकेंद्र पिथौरागढ़ के राउरा नाचनी के समीप बताया जा रहा। भारतीय मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मैग्नीट्यूड थी किसी की जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। 

Tags:    

Similar News