SwadeshSwadesh

झारखंड में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवानों के बीच फायरिंग, 2 की मौत

Update: 2019-12-10 06:38 GMT
Demo Pic

बोकारो। बोकारो जिले के गोमिया में एक सीआरपीएफ जवान ने किसी बात पर सोमवार रात अपने ही साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस घटना में 226वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट साहुल हसन व एएसआई पी भुइयां की मौत हो गई, जबकि तीन जवान हरिश्चंद्र गोकाई, दीपेन्द्र यादव व एक अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से दो घायलों को देर रात हेलीकाप्टर से रांची ले जाने की तैयारी चल रही थी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गोमिया सीट पर चुनाव के लिए सीआरपीएफ जवान पहुंचे थे। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्कनालो पंचायत स्थित उवि व मवि में बने क्लस्टर में जवानों को ठहराया गया था। यहीं पर एक सीआरपीएफ जवान तपेंद्र यादव ने किसी बात पर घटना को अंजाम दिया। फायरिंग के पीछे क्या वजह थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बेरमो के एएसपी अंजनी अंजन ने घटना की पुष्टि की है और कहा कि अभी जांच चल रही है।

Tags:    

Similar News