मध्यप्रदेश: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान मामले में एसआईटी आज सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी जांच रिपोर्ट
मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
SIT Report of Vijay Shah Case : मध्यप्रदेश। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह पर जांच के लिए बनी एसआईटी आज अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी। 28 मई को अदालत में इस मामले को लेकर सुनवाई होगी। विजय शाह ने एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों से बनी एसआईटी को सौंपी थी।
विजय शाह मामले के लिए गठित एसआईटी ने 20 मई को जांच शुरू की थी। टीम ने मानपुर थाने से एफआईआर और सबूत मांग कर रिपोर्ट तैयार की है। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि, एसआईटी ने मंत्री विजय शाह का कोई बयान दर्ज नहीं किया है। उनके विवादित बयान और बाद में जारी किए गए माफीनामे के वीडियो को भी उनके खिलाफ अहम सबूत माना जा सकता है।
एसआईटी रिपोर्ट मंत्री विजय शाह के वकील को भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद अदालत में इस रिपोर्ट को लेकर बहस होगी। लगभग एक हफ्ते चली जांच रिपोर्ट में हमला कार्यक्रम में शामिल अहम लोगों के बयानों को भी शामिल किया गया है।
इन अधिकारियों को किया गया था एसआईटी में शामिल :
आईपीएस प्रमोद वर्मा : 2001 के आईपीएस अधिकारी प्रमोद वर्मा सागर रेंज के IG हैं। फरवरी 2018 में उन्हें यह जिम्मेदारी मिली थी। वहीं 2022 में उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया था।
डीआईजी कल्याण चक्रवर्ती : 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी डीआईजी कल्याण चक्रवर्ती भोपाल PHQ में SAF हैं। वे दतिया और खरगोन के एसपी रह चुके हैं। 2020 में उन्हें सीबीआई में SP भी बनाया गया था।
डिंडौरी एसपी वाहिनी सिंह : 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी डिंडौरी एसपी वाहिनी सिंह मूल रूप राजस्थान की रहने वाली हैं। वे पहले निवाड़ी जिले में एसपी रह चुकी हैं। वाहिनी सिंह की पहचान एक सख्त हुए ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में है।