Milk Price Increased: अमूल के बाद अब सांची दूध के बढ़े दाम, 7 मई से 2 रुपए महंगा हुआ फुल क्रीम गोल्ड मिल्क

Update: 2025-05-06 10:27 GMT

Milk Price Increased : भोपाल, मध्यप्रदेश। अमूल के बाद अब सांची दूध के दाम बढ़ गए हैं। MP में सांची दूध 2 रुपए महंगा हो गया है। 7 मई से बढे हुए दूध के दाम प्रभावी होंगे। इसके बाद फुल क्रीम गोल्ड 1 लीटर दूध 67 रुपए का मिलेगा।

बता दें कि, इसके पहले मदर डेयरी और अमूल दोनों ने ही दाम में बढ़ौतरी की थी। जहां मदर डेयरी दूध की कीमत 30 अप्रैल को बढ़ाई गई थी वहीं अमूल ने 1 मई को दूध की कीमत में इजाफा किया था। दूध के तीनों ब्रांड द्वारा दूध की कीमत में बढ़ौतरी से आम आदमी की जेब प्रभावित हुई है।

सांची दूध के पैकेट के नए दाम :

Tags:    

Similar News