MP BJP President: जो समर्पित है, उसका सम्मान होगा, जो दाएं-बाएं करेगा उसे दिक्कत आएगी- हेमंत खंडेलवाल की दो टूक

Update: 2025-07-02 09:38 GMT

MP BJP President

MP BJP State President Hemant Khandelwal : मध्यप्रदेश। प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल का बयान काफी सुर्खियों में है। उन्होंने कहा है कि, अनुशासन से ही पार्टी चलेगी, हर कार्यकर्ता का सम्मान रहेगा। समाज हमें काफी सम्मान की दृष्टि से देखता है। सभी जानते हैं कि, सामाज भाजपा से अच्छे आचरण की उम्मीद रखता है। हर वो व्यक्ति को पार्टी के समर्पित है उसका सम्मान हो और जो दाएं-बाएं करेगा उसे दिक्कत आएगी।

हेमंत खंडेलवाल के नाम की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में घोषणा बुधवार को हुई है। उन्होंने ही प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था। मुख्यमंत्री स्वयं प्रस्तावक बने थे। खंडेलवाल ने अपने भाषण में कहा, "जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक, 27 अध्यक्षों ने इस संगठन को अपने-अपने समय में मजबूत करने का कार्य किया है। आज कई ऐसे पथप्रदर्शक हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी प्रेरणा, उनकी तपस्या हमें आगे बढ़ने की राह दिखाती है। आज हमारा कर्तव्य है कि उनके दिखाए मार्ग पर चलें और इस संगठन को और अधिक सशक्त बनाएं।

जनसंघ के जमाने से लेकर आज तक देखें, तो पूरे देश में यदि किसी एक राज्य को सबसे अधिक गौरव और सम्मान मिला है, तो वह है — हमारा मध्यप्रदेश। - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मध्यप्रदेश में भी, 70 के दशक से निरंतर, हमारी विचारधारा और संगठनात्मक प्रतिबद्धता ने एक नई तस्वीर गढ़ी है। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार जनसेवा के लिए समर्पित है, तो इसके पीछे हजारों कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत, समर्पण और विचारधारा के प्रति अटूट निष्ठा है। - केंद्रीय मंत्री एवं संगठन के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान

हेमंत खंडेलवाल का राजनैतिक जीवन :

बैतूल-हरदा लोकसभा उपचुनाव में सांसद निर्वाचित होकर राजनैतिक जीवन की शुरूआत ।

2008 से 2009 तक लोकसभा सदस्य ।

2010 से 2013 तक भाजपा जिलाध्यक्ष बैतूल ।

2013 से 2018 तक बैतूल विधायक क्षेत्र 131 ।

2014 से 2018 तक मध्यप्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष ।

2023 से विधायक बैतूल ।

संगठनात्मक दायित्व :

2019 संगठन चुनाव के प्रदेश चुनाव अधिकारी

2021 में पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रवासी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी दी

2022 में उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में 15 जिलो के 61 विधानसभा क्षेत्रो में प्रवासी कार्यकर्ता के प्रभारी का दायित्वों का निर्वहन किया ।

2024 के लोकसभा चुनाव प्रदेश संयोजक के दायित्वों का निर्वहन किया ।

कुशाभाऊ ठाकरे जन्म सताब्दी समारोह के सचिव रहे।

वर्तमान में कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं।

Tags:    

Similar News