MP Sports: मध्यप्रदेश में फुटबॉल प्रतिभाओं को निखारेगा नया एक्सीलेंस सेंटर, युवाओं को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग
Madhya Pradesh Sports Update
Madhya Pradesh Sports Update: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पेन यात्रा की शुरुआत मैड्रिड में स्थित विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ के मुख्यालय से की। यहां उन्होंने ला लीगा के अधिकारियों से मुलाकात कर खेल और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में संभावित साझेदारी पर चर्चा की।
सीएम ने इस दौरान प्रस्ताव दिया कि मध्यप्रदेश में पीपीपी मॉडल पर फुटबॉल एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना की जाए, जहां स्पेनिश कोचिंग के तहत युवाओं को ट्रेनिंग दी जा सके। उन्होंने कहा कि ला लीगा की विशेषज्ञता और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का लाभ प्रदेश के खिलाड़ियों को जरूर मिलना चाहिए।
सांस्कृतिक और तकनीकी साझेदारी की नई दिशा
मैड्रिड में आयोजित 'इन्वेस्ट इन एमपी मीट' के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारत और स्पेन के ऐतिहासिक संबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दोनों देश प्राचीन सभ्यताओं के संवाहक हैं, जिन्होंने सदियों से अपने नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक धरोहरों को संजोए रखा है। सीएम ने यह भी बताया कि तकनीकी क्षेत्र में भी स्पेन की खास पहचान।
आखिर क्या है ला लीगा
ला लीगा, स्पेन की सबसे प्रतिष्ठित पेशेवर फुटबॉल लीग है। यह सिर्फ एक लीग नहीं बल्कि फुटबॉल शिक्षा और प्रशिक्षण का अंतरराष्ट्रीय केंद्र भी है। इस फुटबॉल स्कूल में दुनियाभर से युवा खिलाड़ी आते हैं, ताकि उन्हें विश्वस्तरीय कोचिंग मिल सके। अब मध्यप्रदेश में भी इसी तर्ज पर स्पेनिश कोचिंग और ट्रेनिंग से लैस एक्सीलेंस सेंटर की शुरुआत की जा सकती है।