MP Weather: मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 8 दिन में 74 प्रतिशत अधिक हुई बरसात

Update: 2025-07-10 02:55 GMT

MP Weather Today

MP Weather : भोपाल। दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्यप्रदेश में जमकर बरस रहा है। कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बीते 8 दिनों में सामान्य से 74 प्रतिशत अधिक बरसात हुई है। 1 से 8 जुलाई के बीच सर्वाधिक 83 प्रतिशत अधिक बारिश पूर्वी मध्यप्रदेश में और पश्चिमी मध्यप्रदेश में 65 प्रतिशत दर्ज की गई है। पड़ोसी जिले के मुकाबले भोपाल में सामान्य से 39 प्रतिशत अधिक बरसात हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई के पहले सप्ताह में यहां 284.6 मिमी पानी गिर चुका है। यह आंकड़ा सामान्य वर्षा 204.7 से 39 प्रतिशत अधिक है। विदिशा में 24 प्रतिशत सामान्य से अधिक हुई बारिश के मुकाबले राजधानी क्षेत्र में हुई वर्षा के यह आंकड़े ठीक कहे जा सकते है। बावजूद इसके रायसेन, राजगढ़, सिहोर और नर्मदापुरम जिलों हुई बारिश से कम है। संभागीय जिले राजगढ़ में सबसे अधिक वर्षा 111 प्रतिशत रही है। यहां औसत बारिश 171.3 मिमी है। जबकि 362.1 मिमी पानी गिर चुका है।

राजधानी भोपाल में सुबह से छाए बादल :

राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह बारिश नहीं हुई लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं। बुधवार को शाम के समय अचानक बारिश हो गई थी। करीब दो घंटे तक लगातार बारिश के बाद गरज और चमक के साथ रूक-रूककर बारिश का यह दौर रात पर चलता रहा। मौसम विभाग ने राजधानी में 10 और 11 जुलाई को भारी बरसात अनुमान जताया है। जुलाई के 9 दिनों में यहां 285.6 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। आने वाले दिनों में आंकड़ा और बढ़ेगा।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी -

बालाघाट, सतना, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, पांढुर्णा, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर।

Tags:    

Similar News