MP News: हरदा कांड पर सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान, जिला प्रशासन से तलब की विस्तृत जांच रिपोर्ट
मध्यप्रदेश। हरदा कांड पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जांच रिपोर्ट तालाब की है। आरोप है कि, पुलिस ने छात्रावास में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की। इस मसले पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी वहीं करनी सेना के लोगों ने एसपी कलेक्टर को बर्खास्त करने की मांग रखी थी।
बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा - हरदा छात्रावास प्रकरण का संज्ञान लेकर मैंने जिला प्रशासन से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है। हमारी सरकार के लिए सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव सर्वोच्च प्राथमिकता है। मध्यप्रदेश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।
दरअसल, दो दिन पहले करनी सेना ने हरदा में विरोध प्रदर्शन किया था। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके खिलाफ जगह - जगह प्रदर्शन हुआ। कुछ वीडियो सामने आए जिसमें करनी सेना के लोग पुलिस की मार से बचने के लिए छात्रावास के अंदर जाते हुए और कुछ शेड पर चढ़ते हुए दिखाई दिए। कुछ वीडियो में पुलिस करनी सेना के लोगों को पटती हुई भी दिखाई दी।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ये वीडियो शेयर किए थे। उन्होंने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की थी। एक छात्रा के साथ बात करते हुए भी उन्होंने वीडियो पोस्ट किया था जिसमें छात्रा अपनी आपबीती बता रही थी। आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि, पुलिस ने यह पूछकर लाठियां भांजी कि, 'क्या तुम राजपूत हो।'
हरदा में प्रदर्शन धोखाधड़ी के मामले में हो रही थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन करनी सेना के लोग यह मांग कर रहे थे कि, आरोपी को उन्हें सौप दिया जाए।