भोपाल में एसआईआर कार्य धीमा, आज तक करना है 100 फीसदी।

मतदाताओं के बदलते पते बने बीएलओ के लिए मुसीबत, बीएलओ को 6 दिन में पूरा करना है बचे 42 प्रतिशत कार्य।

Update: 2025-11-30 02:59 GMT

भोपाल। जिले के सातों विधानसभाओं में एसआईआर के डिजिटल अपलोड की रफ्तार धीमी पडऩे से पूरा प्रशासन चुनाव आयोग की नजर में आ चुका है। सबसे बुरी हालत राजधानी की है, जहां शुक्रवार की रात तक करीबन 58 फीसदी गणना पत्रकों का ही डिजिटल अपलोड हो पाया है, जबकि कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने रविवार तक 100 फीसदी पत्रकों का डिजीटाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं। अब बीएलओ के सामने सिर्फ 6 दिन में बचे 42 प्रतिशत काम पूरा करने की चुनौती खड़ी हो गई है। इस बीच भोपाल कलेक्टर ने लापरवाही के लिए एक बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

भोपाल में एसआईआर कार्य की प्रक्रिया समय से पीछे चल रही है। अब पूरा सिस्टम अगले छह दिनों के अलर्ट मोड में आ गया है। मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाकर एप पर अपलोड करने का काम सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्रों में अटक गया है, क्योंकि मतदाताओं के लगातार बदलते पते बीएलओ के लिए बड़ी मुसीबत बन गए हैं। चूंकि 4 दिसंबर तक 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा करना है, लेकिन अभी भी शहर के उत्तर, दक्षिण-पश्चिम और नरेला पीछे चल रहे हैं। अधिकारी भी तय समय सीमा पर लक्ष्य पूरा होने को लेकर स्पष्ट जवाब देने से बच रहे हैं।

बीएलओ तत्काल प्रभाव से निलंबित

कलेक्टर ने एक बीएलओ बूथ क्रमांक 222 के दीपेश पाराशर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, एसआईआर कार्य में लापरवाही और रुचि न लेने के कारण उक्त बीएलओ पर कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि एसआईआर कार्य में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कितना हुआ काम, कितना बाकी?

शुक्रवार रात 8 बजे तक जिले के 2029 बीएलओ सिर्फ 57.98 प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन कर पाए थे। अब 42 प्रतिशत काम शेष है, जिसे केवल 6 दिनों में पूरा करना है। जो बीएलओ के लिए बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है। बीएलओ के अनुसार शहर का फैलाव बढऩे से पुराने पते पर मतदाता नहीं मिल रहे हैं। कई मतदाता सहयोग नहीं कर रहे हैं जिससे बीएलओ परेशान हो रहा है। 2003 का रिकॉर्ड निकालना और मिलान करने में समय लग रहा है। कई घरों में गणना पत्रक मतदाताओं ने अभी तक नहीं भरा हैं। वही नाइट चौपाल में बहुत कम बीएलओ आ रहे हैं।

भुवन गुप्ता, उप निर्वाचन अधिकारी भोपाल का कहना है...एसआईआर का डिजीटाइजेशन निर्धारित समय-सीमा में 100 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। बीएलओ, सहायक बीएलओ और पर्यवेक्षकों की टीम लगातार फील्ड में सक्रिय है। पूरे अभियान की मॉनिटरिंग जारी है।

 

Similar News