Yash Dayal Controversy: RCB के स्टार पेसर यश दयाल पर दर्ज हुआ केस, यौन शोषण का लगा आरोप

Update: 2025-07-07 17:21 GMT

Yash Dayal

Yash Dayal Against Case File for Sexual Harassment: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल एक गंभीर विवाद में घिर गए हैं। गाजियाबाद की एक युवती ने उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि यश दयाल ने शादी का वादा कर लंबे समय तक मानसिक, आर्थिक और शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पांच साल के रिश्ते में शोषण का आरोप

गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने यश दयाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि वह पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी। इस दौरान वह शादी का वादा करते रहे, लेकिन लगातार उनके साथ मानसिक और शारीरिक शोषण करते रहे। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यश दयाल ने विश्वास का फायदा उठाकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और अब रिश्ते से किनारा कर लिया।

पिता ने आरोपों को नकारा

पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि यश दयाल उसके अलावा कई अन्य लड़कियों के साथ भी रिश्तों में थे। उसने पुलिस को व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग और कुछ तस्वीरें बतौर सबूत सौंपे हैं। इन तथ्यों के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ यश दयाल के पिता ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वे इस युवती को जानते तक नहीं हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उसने ऐसे आरोप क्यों लगाए हैं।

सीएम हेल्पलाइन तक पहुंची पीड़िता

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने सबसे पहले 14 जून को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल कर मदद मांगी थी, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद हालात बिगड़ने पर उसने 21 जून को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। युवती का आरोप है कि जब उसने यश दयाल से शादी के वादे पर सवाल उठाए तो उसने उसके साथ मारपीट भी की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

IPL 2025 में RCB की जीत के हिस्सेदार रहे यश दयाल

आईपीएल 2025 में यश दयाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से मैदान में उतरे थे। इस सीजन में RCB ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया और यश दयाल टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक रहे। उन्होंने कुल 15 मैचों में भाग लिया और 13 विकेट चटकाए। उनकी किफायती गेंदबाजी ने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाने में मदद की। यश दयाल घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हैं।

Tags:    

Similar News