WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका ने घोषित की टीम, ड्रग्स केस के बाद इस खिलाड़ी की वापसी, टेम्बा बावुमा संभालेंगे कप्तानी

Update: 2025-05-13 11:29 GMT

South Africa Squad WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 11 से 15 जून तक इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेले जाने वाले इस मैच में कैगिसो रबाडा की वापसी होगी, जो हाल ही में डोपिंग मामले के कारण एक महीने का प्रतिबंध झेल चुके हैं। टीम की कमान अनुभवी टेम्बा बावुमा संभालेंगे।

मजबूत पेस अटैक के साथ उतरेगी साउथ अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजी आक्रमण में लुंगी एनगिडी की वापसी हुई है, जो चोट से उबरकर फिर से टीम में शामिल हुए हैं। उनके साथ मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश और वियान मुल्डर जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज पेस अटैक की कमान संभालते नजर आएंगे।

हेड कोच शुकरी कॉनराड का कहना है कि टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्हें खिलाड़ियों की काबिलियत पर पूरा भरोसा है। उनके मुताबिक, स्क्वाड में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है।

फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका

2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में दक्षिण अफ्रीका ने कुल 12 टेस्ट मुकाबले खेले, जिनमें से 8 में जीत हासिल की। इस प्रदर्शन के दम पर टीम ने 69.44 प्रतिशत अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। अब साउथ अफ्रीकी टीम टेबल टॉपर के रूप में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने मैदान में उतरेगी, जहां उसकी निगाहें पहली बार खिताब अपने नाम करने पर होंगी।

डोपिंग मामले के बाद रबाडा की वापसी

दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पर डोपिंग टेस्ट में पॉज़िटिव पाए जाने के बाद एक महीने का बैन लगाया गया था। जांच में खुलासा हुआ था कि उन्होंने SA20 लीग से पहले कोकेन का सेवन किया था। इसी कारण उन्हें आईपीएल 2025 बीच में छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा था। हालांकि अब वे पूरी तरह फिट हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी कर चुके हैं।

देखिए WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड




लुंगी एनगिडी,एडेन मार्करम, डेविड बेडिंघम, टोनी डि जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स,केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, मार्को जानसन, काइल वेरेन,कैगिसो रबाडा, डेन पैटरसन, रयान रिकेलटन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान)।

Tags:    

Similar News