IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच पद से राहुल द्रविड़ का इस्तीफ़ा, फ्रेंचाइज़ी ने X पर की पुष्टि

Update: 2025-08-30 09:35 GMT

राहुल द्रविड़

Rahul Dravid Resigns: भारत को टी20 विश्व कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के साथ कार्यकाल ज़्यादा लंबा नहीं रहा। भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद छोड़ने के बाद वह आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स से जुड़े, लेकिन सिर्फ़ एक सीज़न के बाद ही उन्होंने टीम से अलग होने का फैसला कर लिया।

राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ के योगदान को सराहा

फ्रेंचाइज़ी ने अपने आधिकारिक बयान में राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की। टीम ने कहा कि द्रविड़ ने न केवल खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया, बल्कि पूरी टीम के भीतर एक मजबूत संस्कृति और मूल्य प्रणाली को भी स्थापित किया। राजस्थान रॉयल्स ने यह भी स्वीकार किया कि द्रविड़ का प्रभाव खिलाड़ियों की एक पूरी पीढ़ी तक रहा है। उनकी कोचिंग से टीम को लंबे समय तक फायदा मिलेगा।

बड़े पद से भी किया इंकार

राजस्थान रॉयल्स ने अपने बयान में खुलासा किया कि संरचनात्मक समीक्षा के बाद द्रविड़ को हेड कोच से इतर एक बड़ा पद ऑफर किया गया था। हालांकि, द्रविड़ ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से मना कर दिया और फ्रेंचाइज़ी से अलग होने का फैसला किया। टीम प्रबंधन ने उनकी सेवाओं के लिए आभार जताते हुए कहा कि द्रविड़ ने अपनी निष्ठा और नेतृत्व से फ्रेंचाइज़ी को मजबूत दिशा दी है ।



IPL 2025 में राजस्थान का निराशाजनक सफर

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में उतरी राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बीते सीजन में बेहद खराब रहा। टीम ने 14 में से केवल 4 मुकाबले ही जीते और मात्र 8 अंकों के साथ अंकतालिका में 9वें स्थान पर रही। 2008 में पहला खिताब जीतने के बाद से रॉयल्स अब तक ट्रॉफी से दूर है। ऐसे में द्रविड़ से जुड़ी उम्मीदें भी अधूरी रह गईं। वहीं टीम का अभियान निराशाजनक तरीके से खत्म हुआ।

टीम इंडिया से रॉयल्स तक द्रविड़ का सफर

राहुल द्रविड़ का कोचिंग करियर भारतीय क्रिकेट और राजस्थान रॉयल्स दोनों के लिए अहम रहा है। जून 2024 में उन्होंने टीम इंडिया को टी-20 विश्व कप जिताकर इतिहास रचा, लेकिन इसके बाद कार्यकाल आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया। आईपीएल में भी द्रविड़ का रिश्ता पुराना रहा है। 2012 और 2013 सीजन में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी, जबकि 2014 और 2015 में टीम डायरेक्टर और मेंटॉर के रूप में अहम योगदान दिया था।

राहुल द्रविड़ ने नवंबर 2021 में भारतीय टीम के हेड कोच का पद संभाला था, जब टीम टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। उनके मार्गदर्शन में भारत ने 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला और 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचा। कार्यकाल बढ़ने के बाद द्रविड़ ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बना दिया, जहां टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। उनकी कोचिंग में भारत ने 2023 एशिया कप भी जीता था, जिसमें मेजबान श्रीलंका को हराकर टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

Tags:    

Similar News