Wrestling Selection Trials: रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में अमन सहरावत का डेब्यू, सुजीत भी भारतीय टीम में शामिल
अमन सहरावत
Aman Sehrawat was hardly challenged: पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारत के उभरते हुए पहलवान अमन सहरावत अब कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में अपने डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में आयोजित चयन ट्रायल में 57 किग्रा वर्ग में उन्हें कोई खास चुनौती नहीं मिली, जिससे उनका चयन तय माना जा रहा था। क्रोएशिया के जगरेब में अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप 2024 अमन के करियर का दूसरा बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा, जहां वह एक बार फिर देश का नाम रोशन करने के इरादे से उतरेंगे।
शानदार फॉर्म में नजर आए अमन सहरावत
22 वर्षीय अमन सहरावत ने जून में मंगोलिया रैंकिंग सीरीज के जरिए प्रतिस्पर्धी कुश्ती में दमदार वापसी की थी, जहां उन्होंने कांस्य पदक जीता। लेकिन विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल में उनका प्रदर्शन उससे भी कहीं अधिक प्रभावशाली रहा।
पहले मुकाबले में सुमित के खिलाफ उन्होंने सिर्फ एक अंक गंवाया और फिर तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत दर्ज की। वहीं फाइनल में राहुल को एकतरफा अंदाज में मात देते हुए बिना कोई अंक गंवाए मुकाबला अपने नाम किया, जिससे उनकी शानदार फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है।
अमन सहरावत का बयान
विश्व चैंपियनशिप से पहले अमन सहरावत ने अपनी तैयारी और आत्मविश्वास को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आया हूं। मेरी फिटनेस और लय दोनों अच्छी है। मंगोलिया रैंकिंग सीरीज में हुई गलतियों से मैंने सीखा है।"
वहीं दूसरी तरफ 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में सुजीत कलकल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में जगह बना ली। उन्होंने अनुज को 10-0 और विशाल कालीरमन को 8-4 से हराकर अपने मजबूत रक्षात्मक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। बजरंग पुनिया की गैरमौजूदगी में जहां इस भार वर्ग में भारत कमजोर नजर आ रहा था, वहीं सुजीत ने एक नई उम्मीद जगा दी है।
दीपक पूनिया का नया भार वर्ग
टोक्यो ओलंपिक में 86 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश कर चुके दीपक पूनिया ने अपने नए भार वर्ग 92 किग्रा में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया। उन्होंने महज 73 सेकेंड में मंजीत को हराकर अपनी ताकत का इज़हार किया और फिर सचिन को भी आसानी से परास्त किया। अंडर-20 चैंपियन मुकुल दाहिया ने भी सीनियर टीम में जगह पक्की की। उन्होंने 86 किग्रा वर्ग में सचिन जगलान और आशीष को एकतरफा अंदाज में हराया।
वहीं, हरियाणा के अमित ने 79 किग्रा में शानदार प्रदर्शन किया जबकि 74 किग्रा वर्ग में दो पहलवानों के सीधे मुकाबले में जगदीप विजयी रहे। इसके अलावा रोहित (70 किग्रा), उदित (61 किग्रा), विक्की (97 किग्रा) और रजत (125 किग्रा) भी फ्रीस्टाइल टीम का हिस्सा बनने में सफल रहे।