Sachin Yadav: कौन हैं सचिन यादव, जिन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप में सिल्वर जीतकर पाकिस्तान के अरशद नदीम को दी कड़ी टक्कर
Javelin Thrower Sachin Yadav Won Silver Medal: साउथ कोरिया के गुमी में चल रही एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के युवा भाला फेंक खिलाड़ी सचिन यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। सचिन ने 85.16 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई, जिससे वे नीरज चोपड़ा के बाद इस खेल में भारत के सबसे उम्मीदवारी खिलाड़ी बन गए हैं। इस इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.40 मीटर की दूरी फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। आइए जानते हैं भारत के इस नए खिलाड़ी सचिन यादव के बारे में।
सचिन यादव ने दिया बेहतरीन प्रदर्शन
एशियन चैंपियनशिप में सचिन यादव ने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो 85.16 मीटर फेंककर भारत के लिए सिल्वर मेडल सुनिश्चित किया। इसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे यश वीर सिंह ने भी 82.57 मीटर का थ्रो करते हुए अपना पर्सनल बेस्ट बनाया और पांचवें स्थान पर रहे। नीरज चोपड़ा के बाद अब सचिन यादव ने भाला फेंक में भारत का नाम रोशन किया है।
SACHIN YADAV BAGS SILVER 🥈 WITH A PB THROW
— SPORTS ARENA🇮🇳 (@SportsArena1234) May 31, 2025
Sachin Yadav threw the spear 85.16m away (PB) to finish only behind Oly Champion Arshad (86.40m) & bag silver. Was a clutch throw, in the last attempt
Yash Vir also scored PB 82.58 to finish 5th pic.twitter.com/OV7x1apKcY
बागपत का खिलाड़ी जिसने तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड
सचिन यादव उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से हैं। वे पहली बार तब चर्चा में आए जब उन्होंने 73वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 84.21 मीटर भाला फेंककर बड़ा रिकॉर्ड बनाया। इस प्रदर्शन के दौरान उन्होंने 1994 में सतबीर सिंह द्वारा बनाए गए 79.88 मीटर के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। सचिन की इस उपलब्धि ने उन्हें एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक दिलाया।
उत्तर प्रदेश पुलिस के स्टार खिलाड़ी सचिन यादव
सचिन यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हैं। वह पुलिस विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए कई बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं। वे देश के स्टार भाला फेंक खिलाड़ियों में से एक हैं और नीरज चोपड़ा की तरह 90 मीटर की दूरी पार करने का सपना देख रहे हैं। हाल ही में नीरज ने डायमंड लीग में 90 मीटर से भी अधिक दूर भाला फेंककर नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसे सचिन यादव भी हासिल करना चाहते हैं।