VIDEO: क्रिकेट मैदान पर दर्दनाक हादसा, शॉट खेलते ही बल्लेबाज ने तोड़ा दम...
वायरल क्रिकेट वीडियो
Viral Cricket Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्रिकेट मैच के दौरान दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पंजाब के फिरोजपुर जिले का है। इसमें एक बल्लेबाज जैसे ही छक्का मारता है, कुछ ही पल बाद अचानक पिच पर गिर पड़ता है। उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है।
फिरोजपुर में खेल के मैदान पर मौत
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बल्लेबाज ने गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा। इसके बाद वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर अपने साथी बल्लेबाज के पास पहुंचता है। अचानक उसके कदम लड़खड़ाने लगते हैं और वह अपने घुटनों के बल पिच पर बैठ जाता है। कुछ ही सेकंड में वह पूरी तरह ज़मीन पर गिर जाता है। मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ी उसकी ओर दौड़ते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
ख़ौफ़नाक दृश्य।
— Ankit Rajput (@AnkitKu50823807) June 29, 2025
पंजाब के फिरोजपुर में क्रिकेट खेलते वक़्त एक खिलाड़ी ने जैसे ही ज़बरदस्त छक्का मारा,
अचानक दिल का दौरा पड़ा और उसी मैदान पर दम तोड़ दिया।
ज़िंदगी वाकई पल भर की मेहमान है… 🕯️#Firozpur #HeartAttack #Cricketer pic.twitter.com/AsM3evT01T
हरजीत सिंह को नहीं बचा सके साथी खिलाड़ी
यह दुखद घटना पंजाब के फिरोजपुर जिले की है, जहां डीएवी स्कूल मैदान में क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज हरजीत सिंह की अचानक मौत हो गई। छक्का मारने के तुरंत बाद वह पिच पर गिर पड़े। साथी खिलाड़ी उन्हें बेहोश देख मदद के लिए दौड़े और मौके पर ही उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की गई, लेकिन हार्ट अटैक की वजह से उनकी तुरंत मौत हो गई।
मुंबई में भी हो चुका है ऐसा हादसा
इससे पहले जून 2024 में मुंबई में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी। वहां क्रिकेट मैच के दौरान 42 वर्षीय राम गणेश तेवर की मौत हो गई थी। वह जैसे ही गेंद पर छक्का लगाकर रन लेने के लिए दौड़े। कुछ ही पल बाद उन्हें हार्ट अटैक आया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।