TNPL League 2025: आर अश्विन पर बॉल टैंपरिंग मामले की जांच पूरी, टीएनपीएल ने सुनाया फैसला

Update: 2025-06-17 11:09 GMT

Ball Tampering Allegation

TNPL League 2025: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में मदुरै पैंथर्स ने डिनडिगुल ड्रैगन्स के कप्तान और दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर बॉल टैंपरिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। 14 जून को सलेम में खेले गए मैच के बाद मदुरै की टीम ने TNPL प्रबंधन को शिकायती पत्र सौंपते हुए दावा किया कि अश्विन की टीम ने मैच के दौरान केमिकल युक्त तौलिए का इस्तेमाल किया। आरोपों के मुताबिक इससे गेंद की बनावट बदल गई और बल्ले से टकराने पर उसमें से धातु जैसी आवाज आई।

इस मामले में TNPL के सीईओ ने आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है। उनका कहना है कि अश्विन या डिनडिगुल ड्रैगन्स के खिलाफ बॉल टैंपरिंग का कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने साफ कहा कि जांच में ऐसी कोई चीज सामने नहीं आई जिससे ये साबित हो कि गेंद के साथ छेड़छाड़ की गई थी। इसलिए यह मामला अब बंद कर दिया गया है।

शिकायत पर नहीं मिला कोई ठोस आधार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मदुरै पैंथर्स की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद टीएनपीएल आयोजकों ने मामले को गंभीरता से लिया और टीम से ठोस सबूत मांगे। मदुरै फ्रेंचाइजी कोई वीडियो, फोटो या ऐसा कोई सबूत नहीं दे पाई जिससे यह साबित हो सके कि डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम ने गेंद से छेड़छाड़ की। जांच पूरी होने के बाद टीएनपीएल के सीईओ प्रसन्ना कन्नन ने बयान जारी कर कहा कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और जांच में गेंद से छेड़छाड़ से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिला है।

TNPL सीईओ ने आरोपों को बताया काल्पनिक

टीएनपीएल के सीईओ प्रसन्ना कन्नन ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि मैच में इस्तेमाल किए गए तौलिए तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) ने मुहैया कराए थे। इन्हें दोनों टीमों को बराबर-बराबर उपलब्ध कराया गया था। उन्होंने कहा कि अंपायरों और मैच रेफरी की प्लेइंग कंट्रोल टीम पूरे मैच के दौरान स्थिति पर नज़र रख रही थी, लेकिन उस समय किसी भी तरह की कोई शिकायत या अनियमितता सामने नहीं आई। प्रसन्ना कन्नन ने साफ तौर पर कहा कि अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है। इसलिए ये सभी आरोप पूरी तरह से काल्पनिक और निराधार हैं।

आखिर मैच में क्या हुआ था ?

यह मैच सलेम में खेला गया था, जो बारिश से प्रभावित था। यह तय समय से थोड़ा देरी से शुरू हुआ। मदुरै पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बनाए। डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन इस मैच में कोई विकेट नहीं ले पाए। मौसम की स्थिति को देखते हुए टीएनसीए ने दोनों टीमों को गेंद सुखाने के लिए तौलिए दिए थे, लेकिन स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि इनका इस्तेमाल केवल अंपायर की निगरानी में ही किया जाना चाहिए। मैच के दौरान किसी भी टीम की ओर से इस निर्देश का उल्लंघन नहीं देखा गया।

Tags:    

Similar News