AB De Villiers: कोहली और डिविलियर्स के रिश्ते में आई थी दरार, जानिए किस बात से भड़के थे King Kohli

Update: 2025-06-15 15:47 GMT

Kohli AB friendship

De Villiers reveals that kohli didnt speak for months: विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की दोस्ती क्रिकेट जगत में मिसाल मानी जाती है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब दोनों ने महीनों तक एक-दूसरे से बात नहीं की। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने हाल ही में खुलासा किया कि जब उन्होंने अनजाने में अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की जानकारी सार्वजनिक कर दी थी, तो विराट कोहली उनसे नाराज हो गए थे। कोहली इस निजी जानकारी के लीक होने से नाखुश थे। इसके चलते दोनों के बीच दूरियां आ गईं।

अनजाने में किया था खुलासा

डिविलियर्स ने एक इंटरव्यू में बताया कि विराट कोहली पिछले छह महीने से फिर से उनके संपर्क में हैं, जिससे उन्हें काफी राहत मिली है। दरअसल, जब विराट और अनुष्का अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे थे, तब डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह जानकारी साझा की थी। यह बात तब सामने आई, जब कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिए थे। डिविलियर्स की यह जानकारी सार्वजनिक होते ही वायरल हो गई। कोहली इससे नाखुश हो गए। इसके चलते दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी।

टेस्ट से संन्यास पर बोले डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि कोहली ने अपने दिल की सुनी और गट फीलिंग को फॉलो किया। डिविलियर्स के मुताबिक, विराट ने क्रिकेट के लिए बेहतरीन योगदान दिया है। उन्होंने समय पर सही फैसला लिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह क्रिकेट फैंस के लिए सौभाग्य की बात है कि कोहली अभी भी मैदान पर नज़र आ रहे हैं और बाकी फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे।

फिर साथ दिखे विराट और डिविलियर्स

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली खिताबी जीत के बाद फैंस को एक बार फिर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की दोस्ती की झलक देखने को मिली। आरसीबी के पंजाब किंग्स को छह रन से हराने के बाद दोनों दिग्गज एक साथ नज़र आए। डिविलियर्स भले ही अब आईपीएल में नहीं खेलते, लेकिन RCB के साथ उनका जुड़ाव आज भी कायम है। यह ऐतिहासिक जीत टीम और उसके प्रशंसकों के लिए बेहद खास रही।

Tags:    

Similar News