IND-A vs ENG Lions: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरा चार दिवसीय मैच कल से शुरू, केएल राहुल पर रहेगी सबकी नजरें
India A vs England Lions
India vs England Test series 2025: इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा और आखिरी अनऑफिशियल चार दिवसीय मैच 6 जून से शुरू होगा। पहला मैच ड्रॉ रहा था। ऐसे में भारतीय टीम इस बार जीत के इरादे से खेलेगी। इंग्लैंड की सीनियर टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज तैयारी का अहम मौका है। इंडिया-ए टीम में शामिल कई खिलाड़ी सीनियर टीम का भी हिस्सा हैं, जिनमें केएल राहुल पर खास नजरें रहेंगी। यह मैच टेस्ट से पहले लाल गेंद से अपनी फॉर्म और फिटनेस को परखने का सुनहरा मौका होगा।
राहुल ने पहले से शुरू की तैयारी
भारत में मॉनसून की वजह से सीमित अभ्यास विकल्पों को देखते हुए केएल राहुल ने टेस्ट सीरीज से पहले ही इंग्लैंड पहुंचने का फैसला किया। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से शुरू होना है। ऐसे में राहुल पहले से कंडीशन्स से तालमेल बैठाने में जुट गए हैं। इस दौरे पर राहुल सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे, क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से विदा ले चुके हैं। वहीं शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम शुक्रवार को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
गिल-सुदर्शन को मिलेगा अभ्यास का मौका
केएल राहुल ने अब तक 58 टेस्ट मैचों में 33.57 की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सफलता टॉप ऑर्डर में मिली है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ वे इसी क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं या टीम प्रबंधन कोई बदलाव करता है। वहीं शुभमन गिल और साई सुदर्शन आईपीएल व्यस्तताओं के कारण समय पर इंग्लैंड नहीं पहुंच पाए। दोनों को लीड्स में होने वाले इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में खेलने का मौका मिलेगा, ताकि वे पहले टेस्ट से पहले खुद को ढाल सकें।
ड्रॉ रहा पहला मुकाबला
इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनऑफिशियल चार दिवसीय मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में भारतीय टेस्ट टीम के छह खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। अब दूसरे मैच में तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका मिलने वाला है। पहले मैच में यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। उम्मीद है कि इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को भी शामिल किया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर और नितीश रेड्डी में से किसी एक को खेलने का मौका मिलेगा। बता दें कि ठाकुर ने पहले मैच में रेड्डी से ज्यादा गेंदबाजी की थी। फिटनेस कारणों से रेड्डी आईपीएल में भी सीमित गेंदबाजी कर पाए थे।
सपाट पिच बनी चिंता का कारण
इंग्लैंड लायंस के लिए तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और जोश टंग दूसरे चार दिवसीय मैच में प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे ताकि वे मुख्य टीम में जगह बना सकें। अगर पिच एक बार फिर सपाट रही, तो केएल राहुल और भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह अभ्यास के लिहाज से फायदेमंद नहीं होगा। इंग्लैंड की मुख्य टीम में पहले टेस्ट से पहले कई तेज गेंदबाज फिटनेस संकट से जूझ रहे हैं। मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की उपलब्धता संदेह में है। वहीं गस एटकिंसन पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में वोक्स और टंग के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा।