Tendulkar-Anderson Trophy: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का भव्य अनावरण, सीरीज विजेता कप्तान को मिलेगा पटौदी मेडल

Update: 2025-06-19 12:25 GMT

Tendulkar-Anderson Trophy

Tendulkar-Anderson Trophy unveiled series: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज अब 'तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी' के नाम से खेली जाएगी। पहले इस सीरीज को 'पटौदी ट्रॉफी' के लिए खेला जाता था। गुरुवार को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस नई ट्रॉफी के अनावरण की घोषणा की। बोर्ड ने यह भी साफ किया कि पटौदी की विरासत को बनाए रखते हुए, सीरीज जीतने वाले कप्तान को ‘पटौदी मेडल’ दिया जाएगा।

पटौदी ट्रॉफी को मिला नया नाम

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज अब ‘तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी’ के नाम से जानी जाएगी। इससे पहले यह सीरीज 'पटौदी ट्रॉफी' के नाम से खेली जाती थी, जिसका नाम भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी और उनके पिता इफ्तिखार अली खान पटौदी के सम्मान में रखा गया था। मार्च में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पटौदी परिवार को सूचित किया था कि वे ट्रॉफी को रिटायर करना चाहते हैं। इसके बाद नई ट्रॉफी को सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर समर्पित किया गया है।

एंडरसन और तेंदुलकर ने ट्रॉफी पर जताई खुशी

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के अनावरण पर दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी भावनाएं साझा कीं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा, “मेरे और मेरे परिवार के लिए यह गर्व का क्षण है कि इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज का नाम मेरे और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी के नाम पर रखा गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच की यह प्रतिद्वंद्विता ऐतिहासिक, रोमांचक और यादगार लम्हों से भरी रही है।”

वहीं सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट को जीवन का प्रतीक बताते हुए कहा, “यह क्रिकेट का सर्वोच्च प्रारूप है, जो अनुशासन, धैर्य और आत्ममंथन सिखाता है। यह खेल आपको हार से उबारना सिखाता है और जीवन में दोबारा खड़े होने की प्रेरणा देता है।”

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल घोषित

टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इस ऐतिहासिक सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में होगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम, तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के द ओवल मैदान में आयोजित होगा। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत होगी। 

Tags:    

Similar News