World Cup: ODI वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, ट्राई सीरीज़ जीत के बाद कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

Update: 2025-05-11 17:13 GMT

ODI World Cup 2025: वनडे विश्व कप से पहले टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ गई हैं। भले ही भारतीय महिला टीम ने कोलंबो में श्रीलंका को हराकर त्रिकोणीय वनडे सीरीज का खिताब जीत लिया हो, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने तेज गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर चिंतित नजर आईं। मैच के बाद उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले तेज गेंदबाजों का बार-बार चोटिल होना चिंता का विषय है। 

सुधार की गुंजाइश अभी बाकी

मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम की जीत पर खुशी जताते हुए बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी टीम पर गर्व है, खासकर उन बल्लेबाजों पर जिन्होंने दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हरमनप्रीत ने बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना टीम की रणनीति थी और उस फैसले को खिलाड़ियों ने सही साबित किया।

हालांकि उन्होंने यह भी माना कि टीम के पास सुधार की काफी गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फील्डिंग, हर विभाग में टीम को बेहतर करना होगा। तेज गेंदबाजों की बार-बार चोटिल होने की समस्या को लेकर भी उन्होंने चिंता जाहिर की और बताया कि कोचिंग स्टाफ इस पर लगातार काम कर रहा है।

मंधाना और राणा के प्रदर्शन से कप्तान खुश

पोस्ट मैच सेरेमनी में हरमनप्रीत कौर ने स्टार ओपनर स्मृति मंधाना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मंधाना ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। साथ ही उन्होंने बाकी बल्लेबाजों के योगदान को भी सराहा। कप्तान ने स्नेह राणा की गेंदबाजी को भी टीम के लिए एक बड़ी सकारात्मकता बताया और कहा कि उनके प्रदर्शन से संतुलन बना। हरमनप्रीत ने कहा कि भले ही सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है, लेकिन फिलहाल टीम इस जीत का जश्न मना रही है।

मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच

भारत की ऐतिहासिक जीत में स्मृति मंधाना और स्नेह राणा ने अहम भूमिका निभाई। फाइनल मुकाबले में मंधाना ने शानदार शतक जड़कर टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। वहीं पूरी सीरीज में दमदार गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट झटकने वाली स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

बात करें मैच की तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 342 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 48.2 ओवर में 245 रन पर सिमट गई और भारत ने 97 रन से जीत दर्ज की।

Tags:    

Similar News