Ind vs Eng 2nd Test Day 2: 'मिशन 500' के लक्ष्य के साथ उतरेगी टीम इंडिया, शुभमन-जडेजा की जोड़ी पर टिकी रहेंगी नज़रे

Update: 2025-07-03 08:27 GMT

Edgbaston Test 2025: एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की नजर 500 रन के बड़े स्कोर पर होगी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट पर 310 रन बना लिए थे। अब टीम को इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिए 190 रन और बनाने होंगे। क्रीज पर मौजूद रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीद है। सवाल उठता है कि 190 रन ही क्यों? इसका जवाब है कि पहले दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 310 रन बना लिए हैं। अगर उसे 'मिशन 500' पूरा करना है तो उसे कम से कम इतने रन और जोड़ने होंगे। इस बड़े स्कोर के जरिए भारत शुरुआत से ही इंग्लैंड पर मानसिक दबाव बनाना चाहेगा।

जानिए पहले दिन का हाल

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की, लेकिन राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे करुण नायर ने 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की, जिससे टीम को शुरुआती झटकों से उबरने में मदद मिली। नायर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने का मौका गंवा बैठे।

गिल ने संभाली कमान

भारतीय कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 रन की अहम साझेदारी की। जायसवाल शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह शतक से चूक गए और 87 रन बनाकर आउट हो गए। उस वक्त टीम का स्कोर 161 रन था।

पंत-गिल की साझेदारी के बाद फिर लगा झटका

जायसवाल के आउट होने के बाद गिल को ऋषभ पंत का साथ मिला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़े, लेकिन स्कोर 208 पर पहुंचते ही पंत 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी भी सिर्फ 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, जिससे भारत को लगातार झटके लगे।

शुभमन गिल का शतक

शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया को स्थिरता दिलाते हुए पहले दिन का अंत मजबूत अंदाज़ में किया। गिल ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा । 216 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 114 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरी तरफ जडेजा ने 67 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। दोनों के बीच अब तक 99 रन की अहम साझेदारी हो चुकी है। अगर भारत को ‘मिशन 500’ तक पहुंचना है तो इन दोनों की पारी दूसरे दिन भी उतनी ही मजबूत होनी चाहिए।

इंग्लैंड को शुरुआती सफलता

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शुरुआत में कुछ सफलता जरूर हासिल की। क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए। वहीं ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर को एक-एक सफलता मिली। गिल-जडेजा की जोड़ी ने इंग्लैंड की रणनीति पर पानी फेर दिया। पहले दिन का पलड़ा भारत की तरफ झुका दिया।

Tags:    

Similar News