हिटमैन की कहानी: दोहरे शतक से लेकर दो ICC ट्रॉफी तक, रोहित शर्मा ने ऐसे रचा इतिहास...

Update: 2025-04-30 17:12 GMT

Rohit Sharma Birthday

Rohit Sharma Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। सीमित ओवरों में सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाने वाले रोहित को फैंस ‘हिटमैन’ के नाम से जानते हैं। जून 2007 में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले रोहित ने उसी साल सितंबर में टी20 इंटरनेशनल में भी डेब्यू किया था। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने के लिए उन्हें करीब छह साल का लंबा इंतजार करना पड़ा और 2013 में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला। अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दो आईसीसी ट्रॉफी दिला चुके रोहित आज क्रिकेट जगत का चमकता सितारा हैं।

वनडे और टेस्ट में रोहित की अगुवाई 

टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन भारतीय टीम में उनकी भूमिका खत्म नहीं हुई। उन्होंने इसके बाद मार्च 2025 में भारत को अपनी कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जिताई।

यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब था और रोहित अब एक से अधिक आईसीसी टूर्नामेंट जिताने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। फिलहाल वह वनडे और टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं और टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में जुटे हैं।

वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज

रोहित शर्मा का नाम वनडे इतिहास में खास दर्ज है क्योंकि वह इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले और अब तक के इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 209 रन बनाकर जड़ा था।

इसके बाद 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जो आज भी वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। फिर 2017 में मोहाली में एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन बनाकर उन्होंने अपना तीसरा दोहरा शतक पूरा किया।

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। वह किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने इस टूर्नामेंट में कुल पांच शतक जड़े थे।

उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122, पाकिस्तान के खिलाफ 140, इंग्लैंड के खिलाफ 102, बांग्लादेश के खिलाफ 104 और श्रीलंका के खिलाफ 103 रन की पारी खेली थी। उनकी इन शानदार पारियों के दम पर भारत ने ग्रुप स्टेज में टॉप किया था, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी और कप्तान

रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे सफल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वह छह बार आईपीएल खिताब जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के साथ पहला खिताब जीता, जबकि मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बने।

बतौर कप्तान रोहित ने मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताबी जीत दिलाई, जो आईपीएल इतिहास में एक रिकॉर्ड है। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस सबसे कामयाब टीम बनकर उभरी।

Tags:    

Similar News